पीलीभीत में बाघ एक्सप्रेस के माध्यम से जंगल किनारे के ग्रामीणों को किया जागरूक

Villagers on the forest edge made aware through Bagh Express in Pilibhit

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मानव-वन्यजीव संघर्ष जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही बाघ एक्सप्रेस जंगल किनारे के गांव सेल्हा और पुरैना तालुका महाराजपुर पहुंची।

यहां के स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाव और सह-अस्तित्व पर जागरूकता अभियान के तहत पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने जानकारी दी। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्षों को कम करना और सह-अस्तित्व के महत्व को समझाना है।

श्री सिंह ने कहा कि बाघ की मौजूदगी के बारे में सभी को सचेत रहना चाहिए और सुबह शाम के समय जंगल या बफर जोन में जाने से बचना चाहिए। वक्ताओं के कहा कि मानव और वन्यजीव दोनों ही इस धरती का अभिन्न हिस्सा हैं। हमें इनके बीच संतुलन बनाना होगा ताकि दोनों का अस्तित्व सुरक्षित रहे।