रविवार दिल्ली नेटवर्क
ईस्ट बसुरिया।बौआ कला दक्षिण पंचायत अंतर्गत छोटकी बौआ धोबी कुल्ही के ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग से दरार पड़ने व विस्थापन की समस्या को लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को ज्ञापन सौंपा।जिस पर विधायक ने समस्या के निदान हेतु संभावित जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।बताया जाता हैं कि गाँव से महज 50 मीटर की दूरी पर बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी में हिलटॉप राइजिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कोयला उत्खनन का कार्य किया जा रहा हैं।साथ ही कोयला उत्खनन करने के लिए बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग भी की जाती हैं।जिससे कई बार बड़े-बड़े पत्थर ग्रामीणों के घरों की छतों एवं खपरैल करकट सीट पर गिरते हैं।जिससे ग्रामीणों को जानमाल की क्षति भी होती हैं।कई बार ग्रामीण घायल भी हुए हैं।ऐसी ही घटना कुछ समय पहले 30 जुलाई को घटित हुई।जिससे हैवी ब्लास्टिंग के कारण 500 मीटर लंबाई में जमीन व घरों में दरार पड़ गई।इस घटना से ग्रामीणों में खौफ का माहौल हैं।ग्रामीण डरे हुए हैं और ग्रामीणों को जानमाल की क्षति हो रही हैं।जबकि,ग्रामीण 20 एकड़ रैयती जमीन में बसे हुए हैं और ग्रामीणों द्वारा विस्थापन पुनर्वास तथा मुआवजा की मांग को लेकर कोलियरी प्रबंधन से कई बार वार्ता कर चुकी हैं।लेकिन,प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की उचित पहल नहीं हो रही हैं।सिर्फ आश्वासन ग्रामीणों को दिया जा रहा हैं।जिसको लेकर ग्रामीण अब पूर्ण रूप से सक्रिय हैं और उनकी मांग हैं कि अगर आगामी कुछ दिनों में उचित कार्रवाई नहीं होती हैं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों में बौआ कला दक्षिण पंचायत मुखिया प्रतिनिधि महेश रजक, पंचायत समिति सदस्य राजू रजक,संतोष,अजीत,उत्तम,अजय,अशोक,राकेश,जितेंद्र व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।