ग्रामीणों ने मिलकर नौला, धारा साफ-सफाई अभियान चलाया

Villagers together launched Naula, stream cleaning campaign

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : नौला फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय समुदायों के साथ परस्पर जनसहभागिता से पंडित गोविंद वल्लभ पंत जयंती के अवसर पर विकास खंड चंपावत के ग्राम दड़ा में ऐतिहासिक नौलों व धारों के आसपास जल संवर्धन व संरक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीणों ने मिलकर नौला, धारा साफ-सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी ने कहा कि स्वच्छता हेतु सभी को जागरूक होना होगा तभी परंपरागत नौले, धारे बचेंगे जिससे जल सरंक्षण के साथ हमारी पारम्परिक पहाड़ी संस्कृति व सभ्यता भी बचेगी। इसके अतिरिक्त बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक को जलस्रोत के पास इक्कठा न हो, उन्हें उचित स्थान पर ले जाएं।

इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी चंपावत कविंद्र रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया।