विराट और श्रेयस ने भारत को द. अफ्रीका के खिलाफ लंच से पहले के झटकों से संभाला

  • भारत ने लंच से रोहित, यशस्वी और शुभमन के विकेट मात्र 24 रन पर गंवाए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी के शुरू में दो ओवर भीतर मिले जीवनदानों का लाभ उठाकर चौथे विकेट के लिए मात्र 90 गेंदों में 67 रन की असमाप्त भागीदारी कर मात्र 11.1 के भीतर तीन विकेट 24 रन पर गंवाने के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में मंगलवार को शुरू हुए दो टेस्ट की सीरीज के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पारी में लंच 26 ओवर में तक तीन विकेट पर 91 रन पर पहुंचा कर बहुत हद तक संभाला लिया। विराट लंच के समय 47 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 33 तथा श्रेयस अय्यर 46 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे थे। विराट और श्रेयस की तारीफ करनी होगी कि इन दोनों ने शुरू में तीन जल्दी गिर जाने के बावजूद सकारात्मक अंदाज में खेल कर भारत की पारी को संभालने के साथ लंच से पहले के आखिरी दस ओवर में 41 रन जोड़े। लंच से दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंंड्रे बर्गर ने दो और कसिगो रबाडा ने एक विकेट चटाया

अनुभवी तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा और अपने पहला टेस्ट खेल रहे नैंड्रे बर्गर ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर रोहित शर्मा (5) उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) सहित मात्र 11.1 ओवर में मात्र 24 रन पर भारत के शुरू के तीन विकेट निकाल उसे शुरू में ही झकझोर दिया। इतना ही नहीं पहले श्रेयस अय्यर (4) का कैच मार्को येनसन ने पॉइंट पर और अगले ओवर में बर्गर की गेंद पर विराट कोहली (4) का कैच स्कवॉयर लेग पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे टॉनी जॉर्जी ने स्कवायर लेग पर न टपकाया होता तो भारत की आधी टीम मात्र 34 रन पर पैवेलियन लौट गई होती।

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सलामी जोड़ीदार बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल के साथ दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर भारत की पहली पारी का आगाज किया। रोहित शर्मा (5 रन, 14 गेंद, एक चौका) अभी भी दनादन क्रिकेट की सोच से खेले और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा की शरीर आती शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में अपने शॉट को नीचे नहीं रख पाए और नैंड्रे बर्गर को लॉन्ग लेग पर कैच थमा बैठे और भारत ने अपना पहला विकेट मात्र 13 रन पर पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर 13 रन पर गंवा दिया। रोहित छठी बार रबाडा का शिकार बने। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजों के शरीर पर शॉर्ट गेंद कर उन्हें अपना शिकार बनाने की कोशिश की। अच्छा खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (17 रन, चार चौके, 37 गेंद) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बस अपना बल्ला चलाया और गेंद विकेटकीपर वेरेनी को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना दूसरा विकेट पारी के दसवें और बर्गर के दूसरे ओवर की चौथा गेंद पर 24 रन पर गंवा दिया। यशस्वी तेज गेंदबाज बर्गर के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने। यशस्वी ने इससे पहले ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छोड़ा भी था। शुभमन गिल (2 रन, 12 गेंद) ने बर्गर के तीसरे ओवर की पहली गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की और गेंद उनके दस्ताने के एकदम महीन किनारा लेकर विकेटकीपर वेरेनी के दस्तानों पर और रेफरल पर तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट घोषित किया और भारत 11.1 ओवर तीन विकेट मात्र 24 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। विराट कोहली ने बर्गर के इसी ओवर की पांचवीं गेंद को फ्लिक कर मिडविकेट के बीच से खेल कर अपना पहला चौका और रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। वहीं श्रेयस (4) ने रबाडा के सातवें और पारी के 13 वें ओवर की पहली गेंद को तेज ड्राइव करने की कोशिश की और लेकिन पॉइंट पर लंबे कद के मार्को येनसन ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया तब भारत का स्कोर 34 रन था और गेंद बाउंड्री के पार चार रन के लिए निकल गई। भारत के स्कोर में रन ही जुड़े कि विराट कोहली (4) ने अगले और बर्गर के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को फ्लिक किया और स्कवॉयर लेग पर टॉनी जॉर्जी ने उनका कैच टपका दिया। दक्षिण अफ्रीका ने चार रन के भीतर पहले श्रेयस और फिर विराट के कैच टपका दिए अन्यथा भारत की आधी टीम मात्र 34 रन के भीतर पैवेलियन लौट गई होती।