विराट ने की सचिन के अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जडऩे की बराबरी

  • विराट ने शतक के साथ मनाया अपना 35 वां जन्मदिन
  • भारत ने बनाया 50ओवर में पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी के 49 वें और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा के दसवें और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को बैकफुट पर पंच कर एक रन लेकर कोलकाता के ईडन गार्डन पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अहम मैच में रविवार को शतक जडऩे के साथ दुनिया में वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जडऩे के अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर अपना 35 वां जन्मदिन शानदार ढंग से मनाया। विराट ने मात्र 277 पारी खेल कर इस मुकाम तक पहुंचे जबकि सचिन ने यह कारनामा 451 पारियों में पूरा किया था। विराट कोहली ने जैसे ही यह शतक पूरा किया तो ईडन गार्डन में क्रिकेट प्रशंसकों का नीले समंदर कोहली , कोहली, कोहली के ेागूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। विराट ने अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में पहला शतक इसी मैदान पर जड़ा था और सचिन तेंडुलकर के अंतर्राष्ट्रीय शतक जडऩे के लिए भी इसी मैदान को चुना। विराट का यह मौजूदा विश्व कप में यह दूसरा शतक था।

विराट के शानदार अविजित शतक और श्रेयस अय्यर (77 रन, 87 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट की 1३४ रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट 326 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। विराट 121 गेंद खेल 12 चौकों की मदद से 101 रन और उनके साथ रवींद्र जडेजा 15 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाकर अविजित रहे। 40 से 45 वें ओवर के बीच भारत ने केएल राहुल (9) का विकेट खोया और 17 रन बनाए लेकिन रवींद्र जडेजा ने मैदान पर उतरते ही आक्रामक अंदाज में रन बनाए। सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में विराट के इस 49 वें अंतर्राष्ट्रीय शतक के साथ दर्शकों को दिवाली से पहले ही दिवाली मनाने का मौका दे दिया। कप्तान रोहित शर्मा (40 रन। 24 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में मात्र 5.5 ओवर में 62 रन जोड़ भारत को तूफानी शुरुआत। पहले चेंज के रूप में आने वाले तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा ने रोहित को मिडऑफ पर कप्तान तेंबा बाउमा के हाथों कैच करा कर भारत को पहला झटका दे उनकी और गिल की भागीदारी को तोड़ा। रोहित और शुभमन गिल की ताबड़तोड शुरुआत ने भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (10-0-30-1) और कसिगो रबाड़ा (10-1-48-1) ने बीच के ओवर में बेहद नपी तुली गेेंदबाजी कर एक एक विकेट निकाल कर भारत की रनगति पर लगाम लगाई और इसीलिए विराट और श्रेयस बीच के ओवर में संभल कर खेले।

विराट कोहली ने सबसे कसी हुई गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के दसवें और आखिरी तथा पारी के 29 वें ओवर की दूसरी गेंद को लॉन्ग लेग पर खेल कर अपना 67 गेंद खेल कर पांच चौको की मदद सेअपना अद्र्धशतक पूरा कर अपना 35 वां जन्म दिन बनाया। केशव महाराज ने अपने इस स्पैल में सबसे ज्यादा सात रन अपने दसवें और आखिरी ओवर में दिए। वहीं श्रेयस ने महराज स्पैल खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज मार्को येनसन के दूसरे स्पैल के पहले और पारी के 31 वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ 65 गेंद खेल कर अपना एक छक्के औैर चार चौकों की मदद से पूरा किया ही उनके इस ओवर में उन्होंने कुल तीन चौके जड़ भारत की पारी को फिर रफ्तार दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी को निशाना बनाया और उन्हें लय पाने का मौका ही नहीं दिया। 28 ओवर में खासतौर पर श्रेयस अय्यर ने गियर बदला और तबरेज शम्सी के छठे ओवर से उन्होंने निशाना बनाया। धीमे आगाज के बाद अचानक रफ्तार पकडऩे वाले श्रेयस अय्यर (77 रन, 87 गेंद, दो छक्के, सात चौके) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के दूसरे स्पैल के दूसरे और पारी के 37 वें ओवर में उनकी ऑफ कटर को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर एडन मरक्रम के हाथों लपके गए। श्रेयस ने आउट होने से पहले विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन की अहम भागीदारी की। केएल राहुल (9 रन, 17 गेंद)ज्यादा देर तक नहीं टिके और तेज रन बनाने की कोशिश में मार्को येनसन के आठवें और पारी के 43 वें ओवर की पहली गेंद को उड़ाने की फ्लिक करने की कोशिश की और रॉसी वान देर दुसों ने तेज दौड़ लगाकर स्कवॉयर लेग पर बेहतरीन कैच लपका और भारत ने चौथा विकेट 249 रन पर खो दिया। शम्सी के दसवें व आखिरी तथा पारी के 46 वें ओवर की अंतिम गेंद को सूर्य कुमार यादव (22 रन, 14 गेंद, 5 चौके) को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके दस्तानों को लगकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में समाई और भारत ने पांचवां विकेट 285 रन खोया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (40 रन, 24 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने तूफानी अंदाज में आगाज किया और दक्षिण के तेज गेंदबाज मार्को येनसन और लुंगी एंगिडी को निशाना बना शुरू के पांच ओवर में भारत के में 61 रन जोड़े। तब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा ने छठे ओवर में गेंद अपने तुरुप के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा को दी। रबाडा के पहले ओवरकी पांचवी आफ स्टंप पर गिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा को कैच थमा दिया और भारत ने अपना पहला विकेट 5.5 ओवर में 62 रन पर गंवाया। रबाडा ने रोहित को पांचवीं बार आउट किया।रोहित (23) को पारी के शुरू में मार्को येनसन के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की गेंद को उड़ाने की कोशिश की लेकिन डीप थर्डमैन पर कैच तबरेज शम्सी ने कैच टपका दिया और तब भारत का स्कोर 44 रन था। शुभमन गिल (23 रन, 24 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की तीसरी ही गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन उनकी गेंद कुछ धीमे घूमी और उनके मिडलस्टंप की गिल्ली उड़ा ले गई भारत ने दूसरा विकेट 10.3 ओवर में 93 रन पर खो दिया। दक्षिण अफ्रीका कसिगो रबाडा और केशव महाराज ने आठ ओवर के भीतीर मिलकर 27 रन देकर कप्तान रोहित और उनके सलामी जोड़ी शुभमन गिल को आउट कर भारत की तेज रन गति पर जरूर कुछ लगाम लगाई। रबाडा का पहला स्पैल रहा 5-1-19-1

भारत ने शुरू के पांच ओवर में 61 रन बनाए और अगले 11 ओवर में 46 जोड़े और एक विकेट खोया। भारत ने शुरू के दस ओवर में कप्तान रोहित का एक विकेट खोकर 91 रन बनाए थे लेकिन अगले दस ओवर में शुभमन गिल के रूप एक विकेट खोकर 33 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने बहुत ही सधी हुई गेंदबाजी कर विराट और खासतौर श्रेयस अय्यर को रनों के लिए खासा संघर्ष कराया। महाराज का पहला स्पैल रहा 5-1-15-1। खासतौर पर श्रेयस की धीमी बल्लेबाजी को देखकर 22 वें ओवर में दो विकेट पर 134 रन के स्कोर कप्तान रोहित शर्मा ने 12 वें खिलाड़ी इशान किशन के लिए संदेश भेजा। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने मिडल आौर ऑफ स्टंप पर ज्यादा गेंद रखी जबकि बाएं हाथ के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने वाइड पांचवें स्टंप यानी गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर स्पिन कराने की ज्यादा कोशिश की।