विराट भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल भी जिता कर जीत के ’पंजे‘ के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जिताने उतरेंगे

Virat will try to win the Champions Trophy with the 'claws' of victory by making India win the final against New Zealand

  • न्यूजीलैंड पलट कर फाइनल जीत चैंपियन बनने के लिए शिद्दत से उतरेगा
  • न्यूजीलैंड के रचिन व विलियमसन पर भारत को लगानी होगी लगाम
  • वरुण फाइनल में भी भारत की स्पिन चौकड़ी का तुरुप का इक्का साबित होंगे
  • हेनरी फिट नहीं होने पर नहीं खेले तो गड़बड़ा सकता न्यूजीलैंड का संतुलप
  • भारत को फिलिप्स, ब्रेसवेल व विलियमसन की चुस्त फील्डिंग से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार अनुभवी बल्लेबाज अनुभवी रोहित शर्मा की अगुआई में रंग में चल रहे चेज मास्टर विराट कोहली अब अजेय भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए में 44 रन से जीत को ठीक एक रविवार फाइनल में भी दोहरा जीत के ‘पंजे के साथ दुबई में तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट खिताब जीत नया इतिहास रचने के मकसद से उतरेगी। वहीं भारत से ग्रुप ए के आखिरी मैच में मिली हार से पूरी तरह चौकस संतुलित न्यूजीलैंड पलटवार कर फाइनल में हिसाब चुकता कर 25 बरस बाद दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के लिए पूरी शिद्दत से उतरेगी। भारत को न्यूजीलैंड को फाइनल में रोक तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतना है उसे उसके लिए तीन मैचों में दो शतक सहित 226 रन के साथ रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे रचिन रवींद्र और अनुभवी एक शतक जड़ रंग में लौटे चार मैचों में कुल 189 रन बनाने वाले मध्यक्रम के मास्टर केन विलियमसन पर लगाम लगानी होगी। भारत को आधे अधूरे मौकों को कैच में बदलने में माहिर न्यूजीलैंड चुस्त फील्डर ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवल और और केन विलियमस ने चौकस रहना होगा जो कि अपनी मुस्तैद फील्डर से 30 रन बचाकर मैच का नतीजा बदलने का दम रखते हैं।

रोहित शर्मा की अगुआई में भारत 2023 में वन डे विश्व कप में न्यूजीलैंड पर लीग और सेमीफाइनल सहित लगातार दस मैच जीत कर बस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया और उसका तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। विराट कोहली ने तीन शतकों और छह अर्द्धशतकों की मदद से भारत के लिए 2023 में वन डे विश्व कप में फाइनल में हारने के बावजूद सबसे 765 रन बनाए थे और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। 2025 की मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल सहित चार मैचों में भारत के लिए एक शतक और एक अर्द्धशतक सहित चेज मास्टर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 217 रन बनाए हैं जबकि पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट सहित मोहम्मद शमी ने मौजूदा संस्करण में अब तक चार मैचों में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए हैं। भारत सबसे सधा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड टीम के दुबई की पिच के मिजाज से भी वाकिफ होने के कारण उसके खिलाफ जरा सी भी ढील से बचना चाहेगी। भारत के गेंदबाजों ने मौजूदा संस्करण में अब तक चार मैचों में कुल 37 विकेट चटकाए हैं और इनमें से 21 -वरुण चक्रवर्ती(दो मैच सात विकेट), बाएं हाथ के तीन एकदम जुदा स्पिनरों ¬-कुलदीप यादव (4 मैच 5 विकेट), अक्षर पटेल , चार मैच पांच विकेट) व रवींद्र जडेजा (4 मैच चार विकेट)-की उसकी स्पिन चौकड़ी और बाकी 16 विकेट उसके लिए मौजदा संस्करण में सबसे ज्यादा चार मैचों में आठ विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी , हार्दिक पांडया(चार मैच, 4 विकेट) और हर्षित राणा(दो मैच, चार विकेट)- तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति ने मिल कर चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट चटकाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फाइनल में भी बेशक भारत की स्पिन चौकड़ी का तुरुप का इक्का साबित होंगे।

भारत की गेंदबाजी वरुण पर बहुत निर्भर करेगी और न्यूजीलैंड के लिए ग्रुप मैच में 81 और दक्षिण अफ्रीका के शतक जड़ने वाले केन विलियमसन और हेड कोच गैरी स्टेड भी मानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती उनकी टीम के लिए फाइनल में सबसे बड़ा खतरा हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में फाइनल उसी पिच पर खेला जाने की उम्मीद है जिस पर भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चेज मास्टर विराट के बेहतरीन शतक की बदौलत छह विकेट से हराया था। ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के साथ खिताब जिताने में विराट की बल्ले और वरुण चक्रवर्ती की बहुत अहम रहने वाली है। एक दिलचस्प बात है कि न्यूजीलैड के लिए मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चार मैचों में दस और भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कंधे में आई के कारण खेलना पक्का नहीं है। हेनरी यदि फाइनल में नहीं खेलते हैं तो न्यूजीलैंड की एकादश का फाइनल के लिए संतुलन कुछ गड़बड़ा सकता है।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने रोहित शर्मा को पहली ही गेंद से दे दना की बजाय 20 ओवर तक क्रीज पर टिकने की सलाह दी है। भारत नई गेंद से शुरु के दस ओवरमे दा तीन विकेट नहीं निकल पा रहा है और बीच के ओवर में भी भारत के बल्लेबाजों को बहुत कामयाबी नहीं मिली है। भारत को फाइनल के लिए भी अपनी एकादश में बदलाव की जरूरत नहीं है और उसे ग्रुप मैच की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनरों के साथ उतना चाहिए।

भारत ने 2023 के वन डे विश्व कप मे न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में हराने के बाद उसे मुंबई में विराट कोहली के वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 50 वें शतक की बदौलत सेमीफाइनल में भी हराया था। भारत अब उसे चैंपियंस ट्रॉफी में भी दो बार हरा कर खिताब जीतने पर नजर लगाए हुए है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 17 मैच खेल तीन शतकों और एक अर्द्बशतक सहित क्रिस गेल के सबसे ज्यादा 791 रन बनान से विराट कोहली (17 मैच, एक शतक, 6 अर्द्धशतक, 746 रन)मात्र 45 रन पीछे हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन (10 मैच,3 शतक , 3 अर्द्बशतक कुल 701 रन) व 585 रन बना सौरभ गांगुली 13 मैच, तीन शतक , तीन अर्द्धशतक 665 रन) चैंपियंस ट्रॉफी में खासे कामयाब रहे जबकि रोहित शर्मा ने 14 मैच खेल एक शतक और चार अर्द्बशतक सहित 585 रन बनाए हैं। वही मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रमजान के दौरान रोजा न रख कर एनर्जी ड्रिंक लेने को ऑल इडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाप बता बेवजह की सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश की। इसी तरह कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद एक दिन पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कह कर उनका मजाक उड़ाने के बाद अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कसीदे पढ़ रही हैं।

भारत के सभी मैच दुबई में कराने को लेकर खासतौर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन और नासिर हुसैन के बेवजह रुदन जरूर किया लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस को लेकर तारीफ करनी होगी कि उसने इसको मुद्दा न बनाकर अपना ध्यान पूरी तरह बेहतरीन क्रिकेट लगाया और चार मैचों में अकेली भारत के हाथों हार इकलौती हार बावजूद के बाद चार में से तीन मैच जीते फाइनल में भारत से दुबई में दुबारा भिड़ने का हक पाया। न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा शतक – सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा दो तथा केन विलियमसन, टॉम लैथम व विल यंग ने एक एक शतक लगाया है। वहीं भारत के लिए चेज मास्टर विराट कोहली ने पाकिस्तान और उपकप्तान शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा हैँ जबकि श्रेयस अय्यर ने दो शतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के लिए मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा तीन मैचो में दो शतक सहित सबसे ज्यादा कुल 226 रन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने जड़े हैं।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 के वन डे विश्व कप की तरह बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच से तेज आगाज कर 41 रन बनाए हालांकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 20- 20 रन की लेकिन तेज पारियां खेल कर भारत को पहले पॉवरप्ले में तेज शुभमन गिल के साथ मिलर तेज आगाज दिया जिससे की बीच के ओवर में उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेवजह का जोखिम उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ी । आखिर में हार्दिक पांडया और केएल राहुल ने आखिरी के आवर में दे दना दे दना कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के साथ बड़े स्कोर को हासिल करने में भी मदद की। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने कप्तान रोहित के समर्थन में कहा कि उनका शुरू में बतौर बल्लेबाज छोड़ा असर बेहद अहम है वे खिलाड़ी के रनों नहीं बल्कि उसकी पारी पर छोड़ी छाप को अहम मानते हैं। भारत के लिए अच्छी बात है बराबर एक एक दो रन दे लगभग हर गेंद पर रन दौड़ने और मौका ताड़ कर चौका छक्का जड़ने वाले चेज मास्टर विराट काशहली, शुभमन गिल, चौथे नंबर पर उतरने वाले श्रेयस अय्यर बीच के ओवरो में बराबर रन बना न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच की जीत को फाइनल में दोहराने का दम रख रखते हैं। मौजूदा संस्करण में सेमीफाइनल सहित चार मैचों में कुल दस और भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी का चोट के चलते खेलना पक्का नहीं है। न्यूजीलैंड के पास भले ही चार मैचों में सात विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कप्तान मिचेल सेंटनर हैं लेकिन ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल,ग्लेन फिलिप्स और बाएं हाथ के स्पिनर रचिन रवींद्र के स्पिन के जाल को तोड़ने का दम भारत के शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाज रखते हैं।

भारत को बतौर बल्लेबाज मौजूदा संस्करण में तीन मैचों में दो शतक जड़ जोड़ रन बना दूसरे स्थान पर चल रचिन रवींद्र, स्पिन को खेलने में माहिर डेवॉन कॉनवे, सबसे अनुभवी सदाबहार सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचिन की तरह तक जड़ने वाले केन विलियमसन और पहले मैच में शतक जड़ने वाले विल यंग और टॉम लैथम से चौकस रहना होगा। इनमें खासतौर पर रचिन व विलियमसन , लैथम अृर डैरल मिचेल स्पिन को दक्षता के साथ खेलने में माहिर हैं। न्यूजीलैंड कृ कपतन मिचेल सेंटनर मानते हैं धीमी पिच पर भी विलियमसन और रचिन बड़ी पारियां खेल कर हमारी न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों की राह आसान कर देते हैं। भारत से अपने आखिरी ग्रुप मैच में 44 रन की हार के बाद न्यूजीलैंड का मानना है कि फाइनल में कहानी पलट कर उस पर जीत के साथ खिताब अपने नाम कर सकती है। बेशक न्यूजीलैंड के हौसले रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों से लाहौर में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराने से बुलंद होंगे। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपनी टीम की सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद कहा ,‘हमारी टीम ग्रुप मैच के मुकाबले भारत के खिलाफ फाइनल के लिए बेहतर ढंग से तैयार है। बेशक भारत एक बेहतरीन टीम है और बढ़िया खेल रही है। हम भारत के खिलाफ ग्रुप मैच से कुछ सीख लेकर खेलने उतरे।

भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटमं अपने 86 में से 70 मैच जीते हैं
भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट में दो सबसे ज्यादा सधा प्रदर्शन करने वाली टीमे हैं। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों मे अब तक खेले 86में 70 मैच जीते हैं जो कि दूसरे स्थान पर चल रही ऑस्ट्रेलिया(49 जीत) और संयुक्त से तीसरे स्थान पर चल रही न्यूजीलैड(45 जीत) और दक्षिण अफ्रीका (45 जीत) से बहुत ज्यादा है। भारत2011 से हुए 14 आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट में 2012 अर 2021 के टी 20 विश्व कप के फाइनल को छोNR कर बाकी सभी में नॉकआउट में पहुंचा है। भारत 12 बार आईसीसी टूनामेंट में चार बार सेमीफाइनल में हारा और पांच बार उपविजेता रहा जबकि तीन बार वह खिताब जीतने में कामयाब रहा भारत के पास रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में चौथा खिताब जीतने का मौका है। दूसरी ओर न्यूजीलेंड की टीम ने जरा ज्यादा सधा प्रदर्शन किया और चार बार सेमीफाइनल तीन बार उपविजेता ओर 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हरा खिताब जीतने सहित कुल आठ बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाई है। भारत और पाकिस्तान से ज्यादा दुनिया की कोई भी अन्य टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत की टीम इस दौराप सफेद गेंद से खेले टूर्नामेंट में पांच बार बिना कोई मैच हारे नॉकआउट में पहुंची और उसने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में आईसीसी टी 20 विश्व कप जीता। भारत की मौजूदा टीम विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टीम की कामयाबी में योगदान किया है। विराट कोहली तीन आईसीसी टूर्नामेंट में प- टी 20 विश्व कप 2014 व 2016 तथा वन डे विश्व कप 2023- प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे। 2023 के अपने घर भारत में हुए वन डे विश्व कप में विराट ने 765 न बनाए जो कि इसके इतिहास मे किसी एक संस्करण में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए सबसे ज्यादा रन है। विराट ने अपने टी 20 ंतरर्सषटीय करियर का समापन इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया।

  • भारत का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल तक का सफर
  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/53) के गेंद से पंजे और शुभमन गिल के अविजित 101 की मदद भारत ने ग्रुप ए में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया।
  • विराट कोहली के अविजित शतक , शुभमन गिल की 46 व श्रेयस अय्यर की 56 रन की पारियों और कुलदीप यादव द्वारा चटकाए तीन विकेट से भारत ने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराया।
  • श्रेयस अय्यर(79) और हार्दिक पांडया (45) की बढ़िया पारियों तथा वरुण चक्रवर्ती के गेंद से पंजे और उनकी अगुआई में अपनी स्पिन चौकड़ी द्वारा आपस में बांटे नौ विकेट की बदौलत केन विलियमसन की 81 रन की पारी के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के आखिरी मैच में 44 रन से हराया।
  • विराट कोहली की 84 रन की बेहतरीन पारी तथा मोहम्मद शमी द्वारा चटकाए तीन विकेट की बदौलत भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनलमें चार विकेट से हराया।
  • न्यूजीलैंड का 2025 चंपियंस ट्रॉफी फाइनल तक का सफर
  • विल यंग और टाम लैथम के शतकों तथा विल ओ’ रुक और कप्तान मिचेल सेंटनर द्वारा चटकाए तीन तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराया।
  • ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल (4/23) और अपना पहला मैच खेल रहे रचिन रवींद्र के शतक और टॉम लैथम के अर्द्बशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में अपने दूसरेमैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया।
  • केन विलियमसन की 81 रन की पारी और मैट हेनरी के गेंद से पंजे के बावजूद न्यूजीलैंड ग्रुप ए में अपने आखिरी मैच में भारत से दुबई में 44 रन से हार गया।
  • रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी कर छह विकेट पर 362 रन बनाने के बाद सेमीफाइनल मे डेविड मिलर के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया।