
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से एजुकेशन 5.0: ए न्यू पैराडाइम इन ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन पर आयोजित ऑनलाइन नेशनल सेमिनार में धनमंजुरी यूनिवर्सिटी, मणिपुर के वाइस चांसलर प्रो. डबल्यू सी सिंह और जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी, कोटा- राजस्थान के वीसी प्रो. डीपी तिवारी बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन शिरकत करेंगे। इस नेशनल सेमिनार का शुभारम्भ प्रातः साढ़े दस बजे होगा। टीएमयू के बिजनेस इक्यूबेशन सेंटर और इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल के सहयोग से हो रहे इस सेमिनार में डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली के डीन एकेडमिक्स अफेयर्स प्रो. सत्यकेतु सांकृत एवम् जेएनयू, दिल्ली के स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज़ के प्रो. रामनाथ झा बतौर स्पीकर्स अनुभव साझा करेंगे। सेमिनार में टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह आदि भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। यह सेमिनार राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र आदि के शिक्षाविदों, शोधार्थियों, शिक्षक-प्रशिक्षकों और छात्रों को शिक्षा के उभरते स्वरूप, नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।
सेमिनार के कन्वीनर एवम् फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया, देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों की ओर से शिक्षा 5.0 का दर्शन और आवश्यकता, शिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, शिक्षा में मूल्य और नैतिकता का पुनर्स्थापन, छात्र-केंद्रित और परियोजना आधारित अधिगम, कौशल आधारित शिक्षा और रोजगार की दिशा सरीखे विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सेमिनार में शिक्षा 5.0 की अवधारणा और उसकी प्रासंगिकता पर गहराई से विचार-विमर्श होगा। सेमिनार की कोर्डिनेटर डॉ. सुगंधा जैन ने बताया, शिक्षा 5.0 में शिक्षक की भूमिका में बदलाव, प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग, एआई आधारित शिक्षण टूल्स, माइक्रोलर्निंग, मानव केंद्रित दृष्टिकोण और व्यक्तिगत सीखने के पथ को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। ऑनलाइन शिक्षा, हाइब्रिड मॉडल, और नवीन मूल्यांकन प्रणाली जैसे विषयों को विशेष सत्रों में शामिल किया जाएगा।