चोट के कारण बाहर कप्तान उत्तम की जगह विष्णुकांत जर्मनी में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारत के कप्तान

  • भारत की जू. टीम अपने अभियान का आगाज स्पेन के खिलाफ मैच से करेगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्कीमर विष्णुकांत सिंह की अगुआई में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम डसेलडर्फ (जर्मनी) में चार देशों के डसेलडर्फ हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज शुक्रवार को स्पेन की जूनियर टीम के खिलाफ मैच करेगी। नियमित कप्तान उत्तम सिंह प्रशिक्षण शिविर में चोट के चलते जूनियर भारती टीम की कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसीलिए कप्तानी विष्णुकांत को सौंपी गई है। बेशक भारत को बतौर स्ट्राइकर उत्तम सिंह की कमी जर्मनी में टूर्नामेंट में अखरेगी लेकिन स्कीमर विष्णुकांत सिंह के रूप में भारत के पास टीम का मार्गदर्शन करने में सक्षम अनुभवी कप्तान है। उत्तम सिंह की कप्तानी में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हराकर ओमान में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप जीत कर सीधे क्वालालंपुर में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया था।

हमें जर्मनी में टूर्नामेंट में भी बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखन का भरोसा: विष्णुकांत
भारत के की जूनियर हॉकी टीम के कप्तान विष्णुकांत सिंह ने कहा, ‘हमारे लिए जर्मनी में होने वाला यह टूर्नामेंट जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप से पहेल यूरोप की कुछ श्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेल अनुभव हासिल करने और अपनी प्रगति जारी रखने का मौका है। हमारी टीम में अनुभवी और मजबूत खिलाड़ी हैं। हमें जर्मनी में इस टूर्नामेंट में हाल ही के टूर्नामेंटों की तरह बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखनेे का भरोसा है। हमारे लिए इस टूर्नामेंट में सकारात्मक नतीजे हासिल कर आत्मविश्वास पाना अहम है।’

चार देशों के इस हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान जर्मनी, भारत, स्पेन और इंग्लैंड की जूनियर टीमें शिरकत करेंगी। भारत की जूनियर टीम 19 अगस्त के मेजबान जर्मनी से तथा 21 अगस्त को इंग्लैंड से भिड़ेगी। फाइनल 22 अगस्त को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट मेजबान जर्मनी सहित इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली चार देशों की जूनियर हॉकी टीमें के लिए खुद को इस साल क्वालालंपुर (मलयेशिया) में 5 से 16 दिसंबर तक खेले जाने एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के लिए तैयारियों का हिस्सा है। भारतीय जूनियर हॉकी टीम साई सेंटर, बेंगलुरू में जून और अगस्त में लगे जूनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर में शिरकत करने के बाद डसेलडर्फ(जर्मनी) पहुंची है।

ध्यान अपनी योजना को अमली जामा पहनाने पर: सीआर कुमार
भारत की जूनियर हॉकी टीम के हेड कोच सीआर कुमार ने हा, ‘स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड की जूनियर टीमें खासी मजबोत हैं और हमने हाल ही में इन टीमों के पिछले कुछ मैचों का बारीकी से विश्लेषण किया है। हमारा ध्यान मुख्य तौर पर अपनी ताकत के मुताबिक खेल कर अपनी योजना को अमली जामा पहनाने पर रहेगा। हमने शिविर में अपनी खामियों को दूर करने पर मेहनत की है। हम अच्छे और सकारात्मक नतीजे हासिल करने के लिए अपनी रणनीति पर काबिज रहेंगे।’

जर्मनी और स्पेन के खिलाफ हावी रही भारतीय जूनियर हॉकी टीम
भारतीय जूनियर हॉकी टीम स्पेन के खिलाफ आखिरी बार 2018 में आठ देशों के टूर्नामेंट में उसके खिलाफ उसके घर मैड्रिड में खेली थी जहां स्पेन की जूनियर टीम 3-1 से जती थी, 2016 के बाद भारत और स्पेन की जूनियर टीमें चार बार आमने सामने हुई हैं और इनमें तीन बार भारतीय जूनियर टीम जीती है जबकि स्पेन की टीम मात्र एक बार भारत की जूनियर टीम से पार पा सकी है। वहीं भारतीय टीम मेजबान जर्मनी से 2021 के एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भिड़ी थी और तब उसे 2-4 से हार झलनीपड़ी थी।भारत की जूनियर टीम 2013 से जर्मनी की जूनियर टीम से चार बार भिड़ी है और तीन बार जीती है जबकि जमनी की जूनियर टीम मात्र एक बार जीती है। भारतीय टीम 2016 में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में इंग्लैंड को 5-3 से हराने के बाद पहली बार अब जर्मनी में इस टूर्नामेंट में भिड़ेगी। 2013 के बाद से भारत और इंग्लैंड की जूनियर मात्र तीसरी बार आमने सामने होंगी।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मैचों का कार्यक्रम
18 अगस्त : भारत वि. स्पेन , दोपहर ढाई बजे से
19 अगस्त : भारत वि. जर्मनी ,रात साढ़े दस बजे से।
21 अगस्त : भारत वि. इंग्लैंड दोपहर डेढ़ बजे से।
22 अगस्त : फाइनल शाम पौैने पांच बजे।
22 अगस्त : तीसरे -चौथे स्थान का मैच(दोपहर ढाई बजे से)
(सभी मैचों का समय भारतीय समयानुसार)।