टीएमयू स्टुडेंट्स की ऊंची उड़ान को वीवो ने दिए पंख

  • वीवो एचआर के लिए चयनित बीटेक इलेक्ट्रिकल एवम् एमबीए के ये स्टुडेंट्स यूपी, उत्तराखंड और असम के बाशिंदे

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सीसीएसआईटी और मैनेजमेंट के 04 स्टुडेंट्स का बहुप्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कम्पनी वीवो मोबाइल इंडिया प्रा. लि. में चयन हुआ है। रिक्रूटमेंट ड्राइव में बीटेक और एमबीए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।चारों चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर भी मिल गए हैं। इससे पूर्व वीवो एचआर टीम ने कम्पनी के बारे में प्रेजेन्टेशन और जॉब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात छात्रों के ग्रुप-डिस्कशन राउंड और इन्टरव्यू हुआ। इस चयन प्रक्रिया के बाद अंततः 4 लाख के वार्षिक पैकेज पर वीवो एचआर के लिए बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्र कौशिक मिस्त्री एवम् एमबीए की स्टुडेंट्स ख़ुशी गुप्ता, शगुन शुक्ला और सिमरन हबीब का सेलेक्शन हो गया ।

ये चयनित स्टुडेंट्स यूपी, उत्तराखंड और असम के हैं। इनका जॉब प्रोफाइल एचआर है। सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी और टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने चयनित इन स्टुडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,जबकि टीएमयू कॉर्पोरेट रिसोर्स सेन्टर के डायरेक्टर श्री विनीत नेहरा ने कंपनी प्रतिनिधियों को साधुवाद देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स का देश और विदेश की नामचीन कंपनियों में प्लेसमेंट कराना ही हमारा लक्ष्य है, ताकि चयनित इन स्टुडेंट्स का भविष्य स्वर्णिम रहे। इस अवसर पर वीवो के एचआर कैंपस रिक्रूटमेंट लीड श्री आदित्य कुमार, सीनियर एचआर मैनेजर, पे रोल श्री कमल वशिष्ठ, एचआर लीड रिक्रूटमेंट श्री तक्ष कुमार, एचआर मैनेजर रिक्रूटमेंट श्री हार्दिक ठाकुर भी मौजूद रहे।