
रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज करेंगे, गेंदबाजी की इजाजत नहीं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर यहां भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही चार टेस्ट की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान लगी चोट के चलते से बाहर हो गए है ंऔर मैट रेनशॉ उनकी जगह लेंगे। आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने साफ किया कि मैट रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज तो करेंगे लेकिन उन्हें वॉर्नर की जगह गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं होगी। रेनशॉ भले ही टेस्ट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ही आए हैं लेकिन अपने करियर के शुरू में उन्होंने पारी का आगाज ही किया है। कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क उंगली की चोट और जोश हेजलवुड भी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीरीज के शुरू के दो टेस्ट से बाहर ही रहे हैं।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दसवें ओवर में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की उछाल लेती गेंद वॉर्नर के हेलमेट पर गेंद लगी और इससे पहले उनकी कुहनी में भी चोट आई थी। सिराज के बाउंसर पर पुल करने से वॉर्नर उनकी रफ्तार से मात खा गए और गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी और इससे उनके बाएं जबड़े में चोट लगी। वॉर्नर को जबड़े और कुहनी में आई चोट का ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर और फिजियो ने मुआयना किया। वॉर्नर ने चोट लगने के बाद न तो कन्कशन टेस्ट कराया और न ही अपना हेलमेट बदला। वॉर्नर ने दसवां ओवर खत्म होने के बाद अपने दस्ताने बदले और टीम के डॉक्टर ने उनकी चोट का जायजा लिया। डॉक्टर ने वॉर्नर ने तब कुछ देर इस बाबत चर्चा की उन्हें हेलमेट पर गेंद कहां लगी थी। इसके बाद डॉक्टर वॉर्नर की चोट और उनके हेलमेट की विस्तृत जांच किए बिना ही मैदान से बाहर ऑस्ट्रेलियाई डगआउट में आ गए। वॉर्नर ने इसके बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर भारत के विकेटकीपर भरत को कैच थमा आउट हो पैवेलियन वापस लौटने से पहले बल्लेबाजी रखी थी। जब ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी शुरू की तो तब वॉर्नर फील्डिंग के लिए नहीं आए। क्रि केट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने कहा, ‘वॉर्नर में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इंदौर में सीरीज के तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए इससे पहले खेल प्रोटोकाल का पालन करेंगे।Ó