सीतापुर में शारदा की सहायक नहर पटरी के कटने से कई गांवों में जलभराव

Waterlogging in many villages due to cutting of Sharda's tributary canal track in Sitapur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सीतापुर : सीतापुर में गांजरी इलाके में शारदा सहायक नहर पटरी कट जाने से कई गांवों में अचानक पानी घुस गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही सैकड़ों बीघा फसल भी पानी की चपेट में आ गई। अचानक उत्पन्न हुई बाढ़ की इस स्थिति में प्रशासन ने आनन फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया और लोगो को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। जहां उनके रहने के साथ भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। देर रात लखनऊ आयुक्त रोशन जैकब भी मौके पर पहुंची और उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण किया। इस जल प्लावन से बिसवां और महमूदाबाद तहसील के कई गांवों की आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है।