हम पुरुष एशियन हॉकी 5विश्व कप क्वॉलिफायर में सकारात्मक नतीजे को बेताब: मनदीप मोर

  • उपकप्तान रहील मौसीन बोले, लक्ष्य सीधे हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करना

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मनदीप मोर की अगुआई भारत की पुरुष हॉकी टीम ओमान में 29अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले पुरुष एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर में इलीट पूल में शिरकत करने के लिए बेंगलुरू से रविवार को ओमान रवाना हुई। मोहम्मद रहील मोहसिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान होंगे। भारत की पुरुष हॉकी टीम इलीट पूल में मलयेशिया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, ओमान और बांग्लादेश के साथ है। भारतीय पुरुष टीम अपने अभियान का आगाज 29 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी और अगले दिन ओमान और पाकिस्तान से भिडऩे के बाद इलीट पूल मैचों में 31 अगस्त कको मलयेशिया और जापान से भिड़ेगी। ओमान की टीम ने मेजबान के नाते पहले ही एशिया से हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान और ईरान की टीम चैलेंजर्स पूल में हैं।

भारत के कप्तान मनदीप मोर ने टीम के रवाना होने से पूर्व कहा, ‘हमारी टीम खासी मजबूत है। हम टूर्नामेंट के लिए बढिय़ा ढंग से तैयार की और इसके शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इस फॉर्मेट में शिरकत करने वाली सभी टीमें खासी मजबूत है। पुरुष एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर चूंकि 2024 के हॉकी 5 विश्व कप का क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है और हमारी टीम इसीलिए सकारात्मक नतीजे हासिल करने को बेताब है।’

भारत के उपकप्तान मोहम्मद रहील मौसीन ने कहा, ‘हम पुरुष एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। हम इसमें शिरकत करने वाली सभी प्रतिद्वंद्वी की रणनीति का आकलन कर उसी के मुताबिक अपनी रणनीति बनाई है। हमें इस टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन करने का विश्वास है। हमारा लक्ष्य एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर जीत सीधे हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करना है।’

भारत की पुरुष हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलरक्षक : सूरज करकेरा,। रक्षापंक्ति : जुगराज सिंह,डिप्सन टिर्की, सुखविंदर सिंह, मनदीप मोर (कप्तान) । मध्यक्ति : मनिंदर सिंह, मोहममद रहील मोसीन(उपकप्तान), अग्रिम पंक्ति : पवन राजभर, गुरजोत कौर।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मैचों का कार्यक्रम :
29 अगस्त: भारत वि. बांग्लादेश, शाम साढ़े सात बजे से।
30अगस्त: भारत वि. ओमान, दोपहर ढाई बजे से।
30 अगस्त: भारत वि. पाकिस्तान, रात साढ़े आठ बजे से।
31 अगस्त: भारत वि. मलयेशिया, दोपहर ढाई बजे से
31 अगस्त: भारत वि.जापान शाम साढ़े सात बजे से