
- हार्दिक पर एक मैच के प्रतिबंध के चलते सीएसके खिलाफ सूर्य मुंबई के कप्तान
- मेरा लक्ष्य 2025 में बेहतर कप्तान बनना है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पिछले संस्करण में खासे विवाद के बाद रोहित शर्मा से कप्तानी संभालने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांडया पर धीमे ओवर के कारण लगे पर एक मैच के प्रतिबंध के चलते भारत के नियमित कप्तान सूर्य कुमार यादव 18 वीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में पांच बार चैंपियन रही मुंबई इंडियंस की चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नै सुपर किंग्स(सीएसके)एसके के खिलाफ चेन्नै में उसके 23 मार्च को पहले मैच में कप्तानी करेंगे। मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार-2013, 2015, 2017, 2019, 2020¬ -21 – पांच बार आईपीएल खिताब जीता हैं। भारत और मुंबई इंडियंस के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी पीठ में आई जकड़न से उबरने में जुटे हैं और उसे कम से कम शुरू के चार पांच मैचों के बाद ही उपलब्ध होंगे। मुंबई इंडियंस 17 वी अाईपीएल में हार्दिक पांडया की कप्तानी में दसवें व आखिरी स्थान पर रही थी। एक दिलचस्प बात है कि 18 वीं आईपीएल में दस फ्रेंचाइजी टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ कर नौ – हार्दिक पांडया मुंबई इंडियंस की,अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की ,श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की, ऋषभ पंत लखनउ सुपर जायंटस की ,शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की, ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नै सुपर किंग्स की ,संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की,रजत पाटीदार आरसीबी की , अजिंकय रहाणे केकेआर की – की कप्तानी भारतीय क्रिकेटर करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन की इकलौती ऐसी टीम है जिसकी कप्तान इकलौते विदेशी कप्तान पैट कमिंस करेंगे।
नियमित कप्तान हार्दिक पांडया ने चीफ कोच महेला जयवर्द्धने के साथ 18 वीं आईपीएल के उदघाटन से पहले संवाददाता सम्मेलन में खुद इस बात की पुष्टि की कि सूर्य कुमार यादव चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नै में पहले मैच में उनकी मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांडया से जब यह पूछा गया कि खुद उन पर एक मैच के प्रतिबंध के चलते कौन मुंबई इंडियंस करेगे तो कार्यवाहक कप्तान कौन होगा? इस पर पांडया ने तपाक से सूर्य कुमार यादव। हार्दिक पांडया अहमदाबाद में 29 मार्च को दूसरे मैच से वापस मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल लेंगे। हार्दिक पांडया ने कहा, ‘बेशक मेरी प्राथमिकता भारत के लिए खेलना है। हमारी भारतीय टीम का बीते दो बरस में दो आईसी ट्रॉफी -2024 में वेस्ट इंडीज में आईसीसी टीम 20 विश्व कप और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी -जीतना हमारी पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के दिल के बेहद करीब है। हम सभी की इन्हीं जीत से मिली खुशी आईपीएल में जारी रहेगी। हमारी मुंबई इंडियंस की टीम पिछले चार सीजन से आईपीएल में खिताब नहीं जीत पाई हैं। हम आईपीएल में पिछले चार सीजन के अपने खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए तैयार हैं। युवाओं को जानना हमेशा से हमारी योजना रही है और इसीलिए भारत के दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद अपनी मुंबई इंडियंस टीम के होटल आ गया। पिछले चार सीजन से आईपीएल में खिताब न जीत पाने का सिलसिला हमारी टीम एक दूसरे के साथ बढ़िया जुगलबंदी कर बढ़िया क्रिकेट खेल कर ही तोड़ सकती है। साथ ही जरूरी है कि हम अपनी क्रिकेट का आनंद लें। हमारी मुंबई इंडियंस की टीम में प्रतिभा और क्षमता है। हम अपने आगे आने वाले मैच का आनंद ले आगे बढ़े। मुझे नहीं लगता कि चीजों को बदलने के लिए कोई रॉकेट साइंस चाहिए।`
उन्होंने कहा, ‘ मुंबई इंडियंस का आईपीएल में शानदार इतिहास की उसकी विरासत है। इसीलिए मुंबई इंडियंस की टीम एक ऐसी टीम है जहां उससे कुछ उम्मीद जरूर लगाई जाती हैं और इन उम्मीदों पर खरे उतरने की चुनौती हमेशा होती है। मेरे लिए यह सीखने और बेहतर कप्तान बनने की यात्रा है। ऐसे में जरूरत और चतुराई दिखाने और दबाव का झेलने की बेहतर क्षमता विकसित करने की है। यह रोमांचक तो है ही नया सबक भी है। हमारी टीम में कई बेहतरीन चतुर क्रिकेटर है और मैं उनसे काफी कुछ सीख उसे मैदान पर आजमा भी सकता हूं। मेरा लक्ष्य 2025 में बेहतर कप्तान बनना है। मुझे ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा और जागरूक होने की जरूरत है।’