- हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा, प्रतिद्वंद्वी टीमों की रैंकिंग से नहीं घबराते
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान गोलरक्षक सविता ने कहा कि उनकी टीम 13 से 19 जनवरी तक रांची में होने वाले एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर में मजबूत टीमों से सामना होने को लेकर कतई चिंतित नहीं है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में रांची में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर में मेजबान भारत, जर्मनी, जापान,चिली, चेक रिपब्लिक, न्यूजीलैंड ,अमेरिका और इटली सहित आठ देशों की महिला हॉकी टीमें 2024 में पेरिस ँ में होने वाले ओलंपिक के क्वॉलिफाई करने की होड़ में होंगी। इसमें शिरकत करनी वाली आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो पूल ए और बी में बांटा गया है। भारत की टीम पूल बी में न्यूजीलैंड,अमेरिका और इटली के साथ है जबकि पूल ए में जर्मनी, जापान। चिली और अमेरिका की टीमें है। रांची ओलंपिक क्वॉलिफायर में हर पूल की चार टीमें एक-एक बार एक दूसरे भिड़ेंगी। दोनों पूल से दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और दोनों सेमीफाइनल 18 जनवरी को खेले जाएंगे। और फाइनल और तीसरे चौथे स्थान का मैच मैच जाएगा। ओलंपिक क्वॉलिफायर में शीर्ष तीन टीमें पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।
भारत की कप्तान गोलरक्षक सविता ने कहा, ‘हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और हम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों की रैंकिंग से नहीं घबराते हैं और हम अपने घर में एफआईएच ओलंपिक महिला क्वॉलिफायर राची 2024 में आने वाली मजबूत टीमों का सामना करने के लिए तैयार हैं। जहां तक आगे जर्मनी से भिडऩे का सवाल है तो हम उसके खिलाफ इस साल जुलाई में खेले थे और हम जानते हैं कि हमारा मुकाबला किससे है।’
हमें बेवजह कार्ड लेने से बचना होगा : शॉपमैन
भारत की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने कहा, ‘हमने रांची में महिला एशियन चैंपिंयस ट्रॉफी जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया और थाईलैंड को हरा अजेय रहते जीती और इसमें हमारे लिए बहुत कुछ अच्छा रहा लेकिन अभी भी और बेहतर कर सकते हैंं। हमें बेवजह कार्ड लेने से बचना होगा और रेफरल का बेहतर इस्तेमाल करना होगा। इसी तरह अपनी आक्रामक अंदाज की हॉकी खेलते हैं लेकिन कई ऐसी टीमों का सामना करना होगा कि ं जो कि अपनी सभी 11 खिलाडिय़ों को अपनी 25 गज की रेखा से पीछश रखते हैं और हमें इन टीमों की मजबूत किलेबंदी को तोड़ कर जीतना होगा। महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ने बताया कि हमारी टीम एक मुश्किल टीम है। हम अपने खेल पर ध्यान लगाना होगा कि और बराबर सुधार करते हुए ओलंपिक क्वॉलिफायर रांची , 2024 की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोडऩी होगी। हम न्यूजीलैंड की टीम के खेल से वाकिफ है और हम अमेरिका के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में बीते बरस खेल चुके हैं। सबसे अहम है कि मैं इन मुश्किल टीमों के खिलाफ अपने घर में खेल कर खुश हूं।’
जर्मनी की टीम एफआईएच महिला रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है और ओलंपिक क्वॉलिफायर में शिरकत करने वाली सबसे उंची वरीयता प्राप्त टीम है जबकि भारत की टीम छठे नंबर है। न्यूजीलैंड की टीम एफआईएच रैंकिंग में नौंवे, जापान11 वें, चिली 14 वें अमेरिका 15 वें। इटली 19 वें और चेक रिपब्लिक 25 वें नंबर पर है।