सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाले सूरमा हॉकी क्लब का पुरुष हॉकी इंडिया लीग(एचआईएल) में चेन्नै में पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन श्राची बंगाल टाइगर्स के खिलाफ पहले ही मैच में कड़ा इम्तिहान होगा। बंगाल टाइगर्स की कप्तानी भारत के एक अन्य ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह करेंगे। बंगाल टाइगर्स की ताकत पेनल्टी कॉर्नर खुद जुगराज सिंह जैसे ड्रैग फ्लिकर के साथ भारत के अभिषेक नैन, सुखजीत सिंह के सबसे कम 14 बरस के केतन कुशवाहा हैं।वहीं जर्मनी के क्रिस्टोफर रुइर व टॉम ग्रैमबुश जैसे चतुर मिडफील्डर और बेल्जियम के गॉथियर बोकार्ड और एनरिक गोंजालेज जैसे मिडफील्डर होंगे
वहीं जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की ताकत खुद कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह व ऑस्ट्रेलिया के जेरमी हेवर्ड के साथ भारत के विवेक सागर प्रसाद , हरजीत सिंह और आकाशदीप जैसे मिडफील्डरों के साथ गुरजंट सिंह, मनिंदर सिंह, पवन राजभर , दक्षिण अफ्रीका के डायन कासिम ,बेल्जियम के विक्टर वेगनेज व निकालेस पोंसले जैसे :सट्राकर के साथ दुनिया के निविर्वाद रूप से बेहतरीन गोलरक्षक में एक विंसेंट वनाश होंगे।
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ हम धैर्य और साफ सोच के साथ चैंपियन बंगाल टाइगर्स का मुकाबला करने को तैयार है। हमने अपनी मेहनत पर भरोसा है। हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी पहले भी आपस में साथ साथ खेल चुके हैं इससे हमें शांत रह कर एकाग्र हो खेल कर दबाव बनाने के साथ मौकों को भुनाने और सही वक्त पर सूझबूझ से फैसले लेने में मदद मिलेगी। एचआई हमारे लिए खासे व्यस्त 2026 के शुरू में बड़ा मंच है। हम इसका इस्तेमाल लय और विश्वास पाने के लिए करना चाहते हैं।
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के हेड कोच फिलिप गोल्डबर्ग ने बंगाल टाइगर्स जैसी सधी टीम के खिलाफ पूरे जोश व जज्बे व अनुशासित होकर खेलने की ताकीद की। गोल्डबर्ग ने कहा,‘जब आपके सामने मौजूदा चैंपियन हो तो इसमें मैच का हर चरण है। हमारा फोकस समझबूझ के साथ गेंद एक दूसरे को बढ़ाने के साथ गेंद के बिना भी धैर्य बनाए रखने और मिले मौके को भुनाने पर होगा। हमारी टीम के खिलाड़ियों का खासा साथ खेलना हमें मैच में पूरी तैयारी और विश्वास साथ उतरने का मौका देता है।’





