हम आयरलैंड को हल्के नहीं ले सकते हैं : हरमनप्रीत सिंह

We cannot take Ireland lightly: Harmanpreet Singh

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : फिट होकर अपने कप्तान फुलबैक ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान आक्रामक सेंटर हार्दिक सिंह के टीम में लौटने के साथ जर्मनी को हरा कर जीत की राह पर लौटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25 में शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ भी जीत का सिलसिला जारी रखने के मकसद से उतरेगी। भारत की प्रो लीग में शुरुआत मिली जुली रही है। भारत की पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ पहले मैच में1-3 से हार से आगाज करने के बाद उसे रिटर्न मैच मे2 2-0 से हराया। भारत की टीम जर्मनी से अपने पहले मैच में 1-4से हार गई थी। गुरजंट सिंह के गोल से भारत की पुरुष टीम जर्मनी को बुधवार को 1-0 सेहरा कर जीत की राहल पर लौट आई ।भारत की टीम चार मैचों से छह अक के साथ फिलहाल सातवें स्थान पर है। भारत की दिक्कत अब तक पेनल्टी कॉर्नरों को गोल में न बदल पाना रही है और वह आयरलैंड के खिलाफ अपनी इस खामी को दूर करने के मकसद से उतरेगा। भारत ने आयरलैंड से अपनश 2013 से नौ में से सात मैच जीते हैं । वहीं आयरलैंड की टीम भारत स मात्र एक मैच जीत पाई है और एक ड्रॉ रहा है।

आयरलैंड के खिलाफ मैच की पूर्वसंध्या पर भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा,‘हमारे लिए एफआईएच प्रो लीग में आने वाले मैच बेहद अहम हैं और हमारी निगाहें इनमें लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर लय पाने में लगी हैं। हमारे लिए हर मैच अपना खेल बेहतर करने और अहम अंक हासिल करने का मौका है। आयरलैंड हमारे सामने मुश्किल चुनौती पेश करेगा। आयरलैंड भले ही अंक तालिका में हमसे नीचे है लेकिन वह आखिरी तक लड़ने और किसी भी प्रतिद्वंद्वी को चौंकाने का दम रखती है और इसलिए हम उसे हल्के मे नहीं ले सकते हैं। हमाना ध्यान मुख्य रूप से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने पनर है। हम हाल ही में पश6ल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के लिए जूझना पड़ा है। हमें पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक निशाना जमा गोल करने की जरूरत है। हमारी टीम अभ्यास में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के लि मेहरनत कर रही है। हमें भरोसा है कि हम अगले मैचों में पेनल्टी कॉर्नरों का बहतर इस्तेमाल करेंगे। हम अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। हम उम्मीद करते हैं हम जर्मनी के खिलाफ मिली जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए लीग में आगे बढ़ेंगे।’

भारत की महिला टीम जीत की राह पर लौटने उतरेगी: वहीं भारत की महिला हॉकी टीम महिला हॉकी प्रो लीग 2024-25 में इंग्लैंड को 3-2 से हराने के बाद उससे रिटर्न मैचमें 1-2से तथा स्पन से 3-4 व 0-1 से हार गई। अब भारत की महिला टीम भुवनेश्वर में शुक्रवार को जर्मनी के खिलाफ मैच में जीत की राह पर वापस लौटने उतरेगी। वहीं जर्मनी को पहली सीधी जीत का इंतजार है। जर्मनी की टीम छह मैचो में चार नियमित समय में एक शूटआउट में हारी है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने जर्मनी के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ हमारी टीम जानती है कि करीबी मैचों के बाद हमारे लिए आने वाले मेच बेहद अहम हैं। हमारी टीम ने जज्बा और जीवट दिखाया है लेकिन हमें सही वक्त पर मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमें जर्मनी से कड़ी चुनौती की उम्मीद है लेकिन हम हालात बदलने को प्रतिबद्ध हैं। हम अपने किले की मजबूत चौकसी और पेनल्टी कॉर्नर कारे गोल में बदलने पर ध्यान दे रहे हैं। हमारी टीम में हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब है हम जानते हैं कि दांव पर क्या है।