- हमें भरोसा है कि हममें घर से बाहर बड़े मैच जीतने की पूरी कूवत है
- हम आने वाले मैचों में नीदरलैंड के खिलाफ मैचों की सी गलतियां नहीं दोहराएंगे
- नीदरलैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों की गलतियों को दूर करने पर मेहनत की है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी गोलरक्षक सविता पूनिया की अगुआई में भारत की टीम एंटवर्प, बेल्जियम के स्पोटर्ससेंट्रम विलिरिकेज प्लेन स्टेडियम में मेजबान दुनिया की सातवें नंबर की टीम बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021-22 मे 11 और 12 जून को डबल-हेडर में खेलेगी। भारत की महिला हॉकी टीम फिलहाल आठ मैचों से 22 अंक लेकर एफआईएच प्रो लीग अंक तालिका में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बाद तीसरे स्थान पर है। वहीं बेल्जियम की महिला टीम फिलहाल आठ मैचों से 12अंकों के साथ लीग में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। भारतीय महिला हॉकी टीम अप्रैल में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में नीदरलैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अब मेजबान बेल्जियम के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड को अप्रैल में एफआईएच प्रो लीग के पहले मैच में 2-1 से हराया था और दूसरे में निर्धारित समय में एक -एक की बराबरी के बाद शूटआउट में उससे 1-3 से हार गई थी।
भारत की कप्तान सविता पूनिया ने मेजबान बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच प्रो हॉकी लीग के डबल हेडर यानी दो मैचों की बाबत कहा, ‘ हम बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो कि यह जानती है कि विदेशी धरती पर जीत के लिए क्या जरूरी है। हमारी टीम हाल ही के महीनों में बराबर बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है। हमें भरोसा है कि हममें घर से बाहर बड़े मैच जीतने की पूरी कूवत है। हमने नीदरलैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों की गलतियों को दूर करने पर मेहनत की है। हमें पूरा भरोसा है कि हम आने वाले मैचों में नीदरलैंड के खिलाफ मैचों की सी गलतियां कतई नहीं दोहराएंगे।’
हम जानती हैं कि हमें अपना यही बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखना होगा : दीपग्रेस
भारत की उपकप्तान दीपग्रेस एक्का ने कहा, ‘हमारी टीम का खेल हर मैच के साथ बेहतर हो रहा है। अब हमारा लक्ष्य बेल्जियम के खिलाफ जीत हासिल करने का होगा। मेरा मानना है कि हम तैयार हैं। हम जानती हैं कि हमें अपना यही बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखना होगा क्योंकि हम जुलाई में स्पेन और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप की तैयारी में जुटी है। हमें बेल्जियम के खिलाफ गेंद पर कब्जा बनाए रखना होगा। बेल्जियम के खिलाफ जब हमारे पास गेंद नहीं होगी तब हमें गेंद को फिर से अपने कब्जे में करने के लिए उस पर दबाव बनाए रखना होगा। हमारा तात्कालिक लक्ष्य बेल्जियम से दोनों मैच जीतने के साथ महिला विश्व कप से पहले अपना हौसला बढ़ाने के लिए अर्जेंटीना और अमेरिका के खिलाफ अगले मैच भी जीतना है।’