आतंकवाद के ख़िलाफ़ हर हद और सरहद पार करने की हिम्मत : रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह

We have the courage to cross every limit and border against terrorism: Defence Minister Raj Nath Singh

इंद्र वशिष्ठ

नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने राज्य सभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे हासिल करने में पूरी तरह कामयाब रहे। आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत किसी भी हद तक जा सकता है।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के बारे में कहा कि जो लोग सांपों को पालते हैं एक दिन सांप उनको भी डस लेता है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत हर हद और सरहद पार करने की हिम्मत रखता है। भारत पाकिस्तान की परमाणु बम ब्लैकमेलिंग या अन्य दबावों के आगे झुकने वाला नहीं। भारत ने पाकिस्तान में 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयर स्ट्राइक करके यह दिखा दिया।

उन्होंने कहा कि हम अपनी पहचान को पुनः परिभाषित/ री डिफाइन कर रहे हैं। अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने मार गिराया। द रेजिस्टेंस फ्रंट के इन तीनों आतंकियों के पास से बरामद हुए हथियारों का ही इस्तेमाल पुलवामा में आतंकी हमले में किया गया था। रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने राज्य सभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्री ने 28 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के लिए भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों को बधाई दी। द रेजिस्टेंस फ्रंट के आतंकवादियों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आतंकवादियों से मिले हथियारों की फोरेंसिक जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका इस्तेमाल पहलगाम हमले में किया गया था।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के माध्यम से सीमा पार आतंकवाद के जरिए भारत को तोड़ने की कोशिश की गई थी। इसके विरुद्ध 6 और 7 मई, 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर संचालित किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर सटीक हमले किए। इन हमलों में सौ से ज्यादा आतंकी उनके हैंडलर/ ट्रेनर मारे गए। लश्कर ए तोएबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े इन आतंकी संगठनों को पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई का खुला समर्थन था।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और काउंटर ड्रोन सिस्टम ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। भारत की कार्रवाई ठोस और प्रभावी रही।

पूरी दुनिया ने भारतीय वायु सेना के शौर्य की तस्वीरें देखी। भारतीय थलसेना ने जमीन पर मोर्चा संभाला। भारतीय नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में तैनाती मजबूत कर दी।

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर देना था।

पाकिस्तान के संदर्भ में विपक्ष पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि नागपंचमी के दिन नागो को दूध पिलाना तो उचित है, पर रोज नहीं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा विजन है कि ऑपरेशन सिंदूर सतत् चलता रहे, इस पर अभी विराम लगाया गया है पूर्ण विराम नहीं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि वो दिन जरूर आएगा जब पाकिस्तानी कब्जा वाले कश्मीर/पीओके के लोगों को भारत की शासन व्यवस्था का अंग बनने का सौभाग्य मिलेगा।

रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने विपक्ष पर पीओके प्रेम का आरोप लगाते हुए एक गजल के शेर में कुछ फेरबदल कर जवाब दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि “पीओके लूटने का सबब न पूछो, सबके सामने नाम आएगा तुम्हारा फिर से “
रक्षा मंत्री ने कहा कि वह दिन आएगा जब पीओके के लोग बोलेंगे “मैं भी भारत हूं”।
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों की कोई क्षति नहीं हुई।
रक्षा मंत्री ने विपक्ष से कहा कि कहा कि हम ताजिंदगी नहीं रहेंगे सत्ता में, रहेंगे अभी लंबे समय तक , लेकिन ताजिंदगी नहीं।