हमारे पास किसी भी स्थिति में हावी रहने का कौशल : शुभमन गिल

We have the skills to dominate in any situation: Shubman Gill

  • हम किसी भी स्थिति से पलटवार कर सकते हैं
  • बुमराह की बाबत मैच-दर-मैच फैसला लेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मेहमान वेस्ट इंडीज की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट की सीरीज 0-3 से हार कर यहां भारत के खिलाफ दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज खेलने आई। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा, ‘ हमारे लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज जीतना बेहद अहम है। हम कड़ी और संघर्षपूर्ण क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बीते कुछ बरसों में अगर आप टेस्ट मैच देखें, तो ये पांच दिन तक नहीं चले हैं।हमारी निगाहें इसीलिए कुछ बढ़िया और कड़ी क्रिकेट खेलने पर लगी हैं।हमने इंग्लैंड में उसके खिलाफ जो पांचो टेस्ट खेले सभी टेस्ट पांचवें दिन तक गए। मुझे लगता है कि आप हमसे अच्छे, कड़ी और जुझारू क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं और हम कोई आसान विकल्प नहीं तलाशेंगे। मेरा मानना है कि हमारे पास किसी भी स्थिति में हावी रहने का कौशल है। हमारे पास इतनी प्रतिभा है कि हम किसी भी स्थिति से पलटवार कर सकते हैं और हम इसी तरह खेलना चाहेंगे।‘

भारत ने जब भी अपने घर में टेस्ट सीरीज की मेजबानी की है तो ज्यादा स्पिन की मुफीद पिचें बनाई हैं। भारत ने इस साल के शुरू में मेजबान इंग्लैंड से उसके घर में उसे कड़ी टक्कर देकर पांच टेस्ट की सीरीज दो दो से ड्रा कराई है तो किस तरह की पिच की उम्मीद करते हैं? इस पर भारत के कप्तान गिल ने कहा, ‘मैं आने से पहले हुई बातचीत की बाबत तो में नहीं बता सकता, लेकिन हम ऐसे पिचों पर खेलना चाहेंगे जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मददगार हों। फिर भी मैं यह कहूंगh कि जो भी विदेशी टीम भारत में उसके खिलाफ खेलने आती है तो उसके लिए चुनौती स्पिन और रिवर्स स्विंग को खेलना होता है। ये दो ऐसी चीजें हैं यदि टीम स्पिन बढ़िया खेलती है और रिवर्स स्विंग से भी निपट सकती है तो वह भारत में खासी कामयाब रह सकती हे। इन चुनौतियों को जेहन में रखते हुए तो आप ऐसी पिचों पर खेलना चाहेगे,जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ मदद हो।‘

भारत ने इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में तेज गेंदबाजों को ज्यादा तवज्जो दी थी और जो -रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन के रूप जा स्पिनर टीम में शामिल किए वे दानो ऑलराउंडर थे और ऐसे में कुलदीप यादव को पांचों टेस्ट में एकादश में जगह नही मिल पाई थी। अहमदाबाद की पिच उम्मीद से ज्यादा हरी दिखाई दे रही है। इस बबत पूछे जाने पर शुभमन गिल ने कहा,‘हमारे भारत में जो मौसम हैं और हमारे यहां जैसी पिचें हैं, उसमें इंग्लैंड जैसी रणनीति नहीं अपनाई जा सकती। हमारी टीम में इतनी क्वॉलिटी है कि कुलदीप यादव जैसे हर फॉर्मेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज को इंग्लैंड में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला, जो उनकी बदकिस्मती थी। मेरा मानना है कि अहमदाबाद में चार स्पिनरों और इतने उत्कृष्ट स्पिनरों के साथ खेलते हुए आप हमेशा बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश में रहते हैं, आपको अपने विकल्पों पर विचार करना होता है, कि कौन सा विकल्प आपको कुछ जराऔर बेहतर दे सकता है।’

शुभमन गिल ने कहा, ‘जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है कुछ भी पहले से ही तय नहीं है। हम बुमराह की बाबत मैच-दर-मैच फैसला लेंगे।हम टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ही इस पर फैसला लेंगे टेस्ट मैच कितना लंबा खिंचता और तेज गेंदबाज कितने ओवर फेंक सकते हैं। हम टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ही इस पर फैसला लेंगे कि मैच के बाद उनका शरीर कैसा महसूस करता है। एक बल्लेबाज के लिए मुझे नहीं लगता कि यह शारीरिक थकान है। बल्लेबाज के लिए यह जेहनी सोच की बात है। गेंदबाज के लिए यह अलग होता है। मैं खुद तरोताजा महसूस कर रहा हूं। मैं यह देख रहा हूं कि इस हफ्ते और इससे अगले हफ्ते मुझे क्या करना है। मैं इसी को जेहन में रख कर फैसला लेता हूं।