- हमारी रक्षापंक्ति को पूरी मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी करनी जरूरी होगी
- न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुरू के पांच मिनट बेहद अहम रहेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
भुवनेश्वर : भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 वें पुरुष हॉकी विश्व कप में रविवार को खेलने जाने वाले अहम क्रॉस ओवर मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि हमारी टीम में हर कोई अपनी जिम्मेदारी से वाकिफ है। हरमनप्रीत ने कहा, ‘ जहां तक न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉस ओवर मैच की बात है तो इसकी अहमियत को जानते हुए हमें गोल के मुश्किल मौकों को भी भुनाना अहम होगा। हमारे लिए गोल के लिए दबाव बनाने के साथ हमारी रक्षापंक्ति को पूरी मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी करनी जरूरी होगी। आप बेवजह गेंद पर नियंत्रण को गंवा उसे प्रतिद्वंद्वी टीम के कब्जे में जाने से नहीं दे सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरने से पहले ही यह मालूम है कि इसमें हमें क्या करना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुरू के पांच मिनट बेहद अहम रहेंगे। हम जानते हैं कि यदि हम दबाव बनाए रखेंगे तो हमें गोल करने के एक दो मौके मिल सकते हैं। हम पेनल्टी कॉर्नर बना सकते हैं। बेशक गोल करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। भारत जहां तक दबाव की बात है तो जैसा कि हमारे चीफ ग्राहम रीड ने भी कहा कि हमारी रक्षापंक्ति को मुस्तैदी दिखाने की जरूरत है और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बढिय़ा रहेगा।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘अमूमन यह तय ही होता है कि पेनल्टी कॉर्नर पर क्या करना है। मैं मानता हूं कि हम पेनल्टी कॉर्नर पर अब तक यहां बहुत गोल नहीं कर पाए हैं। मैंने खुद भी बेशक अब तक वेल्स के खिलाफ मैच में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। मैं रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर सहित गोल करने के सभी मौकों को भुुनाने की कोशिश करूंगा। हमारा ध्यान मिले को भुनाने पर रहता है और रविवार को भी रहेगा। हमारा ध्यान हम क्या सही कर रहे हैं क्या गलत इस पर ज्यादा रहता है कि हम किस तरह और बेहतर कर सकते हैं। हम गोल करने के मौके बरना रहे हें। हमे अपनी जिम्मेदारी तो मालूम हेै कि यह भी मालूम है कि हमें क्या करना है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं । हमने उसके खिलाफ खूब गोल किए हैं फिर भी हमेें आपनी रक्षापंक्ति को और कसने की जरूरत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी रक्षापंक्ति से हम और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।Ó
विश्वास है दबाव में हमारे खिलाड़ी खरा उतरेंगे : रीड
-मनदीप की चोट के बाबत अभी कुछ नही कर सकता
भारत के चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड के हेड कोच निकोल की बात से सहमत हूं कि दबाव भारत पर रहेगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उनके पास खोने को कुछ नहीं है। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर खरे उतरेंगे। मेरी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। जब हम इस विश्व कप में खेलने उतरे तो तब भी मैने कहा था कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मैं अपनी इसी बात पर कायम हूं,। जब हर कोई गोल करने की कोशिश तो तब आप 5-6 गोल खा सकते हैं।, हमें इसी से बचना होगा। जहां तक जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते हार्दिक के बाहर होने की बात तो मैं फिर दोहराउंगा कि वह पूरे रंग में थे। हमारी खुशकिस्मती है कि हार्दिक की जगह भारतीय टीम में जगह बनाने वाले राज कुमार पाल भी रंग में हैं। मनदीप सिंह को अभ्यास में चोट की बाबत अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। यूं भी हमारी यह क्लोज ट्रेनिंग थी। हाार्दिक के लिए निराश हूं लेकिन राज कुमार को लेकर रोमांचित हूं वह भारत के भविष्य के सितारे हैं। राज कुमार पाल को जिन लोगों से इससे पहले खेलते देखा है वे इस बात से वाकिफ होंगे कि वह क्या कर सकते हैं। जहां न्यूजीलैंड की बात है तो आप मुझसे ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते पूछेंगे तो वे हमेशा खुद को जड़ाकू और मजबूत बताते हैं। मैं उनके खेल की शैली का सम्मान करता हूं। मुझे भरोसा है कि हमने सही किया तो हम बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभा पाएंगे। जब तक हम गोल करने के मौके बना रहे तो तब तक हमारी जीत के अच्छे मौके हैं हमने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया है। मुझे उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड की डी के भीतर और खुल कर निशाने लगाने में कामयाब होंगे।