- फाइनल जीतने के लिए हमें बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा
- गोगोई की गैरमौजूदगी में जिसको भी मौका मिले उसे भुनाना होगा
- सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप फाइनल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश की टीमें राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष दो में रहकर भुवनेश्वर में सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। भारत के पार्थिव गोगोई और बांग्लादेश के शाहिद उल इस्लाम को फाइनल के लिए निलंबित किया जा चुका है और दोनों ही टीमों को अपने इन खिलाडिय़ों की कमी अखरेगी। भारत की टीम अपने चार में तीन मैच नौ अंकों के साथ दूसरे और बांग्लादेश की टीम चार में तीन जीत और नेपाल के खिलाफ एक ड्रॉ के साथ दस अंकों के साथ शीर्ष पर रही। भारत की टीम अपना एकमात्र मैच बांग्लादेश से हारी है। भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में राउंड रॉबिन लीग मैच में मिली हार का हिसाब चुकता कर खिताब जीतने का मौका है।
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल की पूर्व संध्या पर भारत के हेड कोच षणमुगम वेंकटेश ने कहा, ‘ फाइनल खेलना हमेशा एक अलग अहसास और खास होता है। मैं खुद बतौर खिलाड़ी और कप्तान तीन बार सैफ चैंपियनशिप जीत चुका हूं। साथ ही मैं दो सैफ चैंपियनशिप फाइनल में सीनियर भारतीय फुटबॉल टीम का सहायक कोच रह चुका हूं। हर बार इसमें खेलना खास होता है। हम बराबर अपनी टीम के खिलाडिय़ों से इसमें खेलने के अनुभव को साझा कर रहे हैं। हमारी टीम के लड़कों की निगाहें बेताबी से फाइनल पर लगी है। हमें फाइनल में किसी तरह की ढील और अति उत्साह से बचना होगा। फाइनल जीतने के लिए हमें बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा। बांग्लादेश एक बढिय़ा टीम है। हमें हमारे पहले मैच में बांग्लादेश यह दिखा चुका है। हमें अपने पहले मैच में कुछ संघर्ष करना पड़ा था। अब हमने अपनी लय पा ली है और हमारे लड़के अब ज्यादा विश्वास से भरे हैं। हमें इस फाइनल में गोगोई की कमी अखरेगी लेकिन यही फुटबॉल है। हमारे पास टीम में 23 खिलाड़ी हैं। हम खिलाड़ी टीम के रूप में खेलते और जीतते हैं, हारते हैं। गोगोई की गैरमौजूदगी में जिसको भी मौका मिलेगा यह उस पर निर्भर करेगा कि वह इसे भुनाए।Ó
भारत की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी हालेन नोंग्तदू ने कहा, ‘हम अति उत्साही नहीं है। हमें सहज होकर योजना के मुताबिक खेलना होगा। हम जानते हैं कि हमें बांग्लादेश के खिलाफ बतौर मिलकर टीम के रूप में खेलना होगा। हमारे लिए हर मैच सीखने का हिस्सा है।
हम जानते हैं भारत की कमजोरियों को किस तरह भुनाना है : स्माले
इस बीच बांग्लादेश के हेड कोच पॉल स्माले ने कहा, ‘मैंने भारत के सभी मैच देखें है और फाइनल के लिए उसी के मुताबिक योजना बनाई है। मालदीव के खिलाफ भारतीय टीम ने हमारे खिलाफ मैच से एकदम अलग खेल दिखाया। हमने भारत के सभी मैच की समीक्षा कर यह जाना की उन्होंने किस तरह अपना खेल बदला। हम जानते हैं कि हमें भारत की कमजोरियों को किस तरह भुनाना है। भारत ने हमारी कमजोरियों को भुनाने की योजना बनाई होगा। फाइनल के लिए भारत को हमारी शुभकामनाएं।Ó
शुक्रवार फाइनल : शाम सात बजे से