टीम नतीजे पलटने के करीब ,उम्मीद दूसरे हाफ में हावी रहेगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने 2022 आईपीएल टी-20 क्रिकेट सीजन के पहले हाफ में सात मैचों में तीन जीत और चार हार के बाद अपनी टीम के खेल की समीक्षा करने के बाद कहा कि उनकी टीम को बाजी पलटना आता है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बृहस्पतिवार को दिल्ली के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पॉन्टिंग ने कहा, ‘ मैंने इस साल कई बार कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुल मिला कर 36 -37 ओवरों तक हमारी टीम ने मौजूदा सीजन में बढिय़ा प्रदर्शन किया। बदकिस्मती से हमने दो-तीन ओवरों में मैच हार से फिसल जाने दिया। हम जो मैच अब तक हारे इसी कारण हारे। हमने सीजन के पहले सत्र में ज्यादा से ट्रेनिंग नहीं की। मैचों के आगे बढऩे के साथ हमने भी आगे बढऩे की कोशिश की। मौजूदा सीजन के पहले सत्र में हम एक मैच जीते, एक हारे और फिर जीते। सच तो यह है कि हमें अब कुछ और लय पाने की जरूरत है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आखिर के दो-तीन ओवर में ज्यादा एकाग्र होकर खेलना होगा।’
मौजूदाï आईपीएल के दूसरे हाफ की बाबत पॉन्टिंग ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हमारी टीम में नतीजे पलटने के करीब है। हमें खुद पर भरोसा बनाए रखने के साथ सकारात्मक सोच और हौसला बनाए रखने की जरूरत है। यदि हम ऐसा करते हैं तो हालात जरूर बदलेंगे। हम यहां से जितनी ज्यादा कोशिश करेंगे तो हालात हमारे लिए और मुश्किल होते जाएंगे। हम शांत रह कर बस वैसा ही करते रहने की जरूरत है जैसा हम अब तक करते आएंगे। तभी नतीजे हमारे हक में आएंगे। हमारी टीम में नतीजे पलटने का दम है। उम्मीद यही है कि आईपीएल के दूसरे हाफ में हमारी टीम हावी रहेगी।’
Ó पॉन्टिंग अपने परिवार के कोरोना से पीडि़त होने के बाद उनके संपर्क में आने के कारण पांच दिन अपने कमरे में एकांतवास में रहे। पॉन्टिंग ने कहा, ‘ कमरे में एकांतवास से बाहर आने पर मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं। कमरे में अकेले रह कर मैच में खुद न होना अखरा। इस मैच में हालात हमारे हक में नहीं रहे खासा हंगामा भी हुआ। मैं एक बार फिर टीम से जुड़ कर खुश हूं।’