शीर्ष पर समापन के लिए हमें इन मैचों में अपनी यही लय बनाए रखनी होगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रशर-ड्रैग फ्लिकर अमित रोहिदास की अगुआई में भारत ने जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो पुरुष हॉकी प्रो लीग के घरेलू चरण के आखिर दो मैचों में 3-0, 3-1 से जीत दर्ज की। भारत के 12 मैचो से 27 अंक आगे है। वही जर्मनी (17 अंक) दूसरे स्थान पर है। भारत के प्रदर्शन की बाबत कप्तान अमित रोहिदास ने कहा, ‘जर्मनी के खिलाफ दूसरा मैच खासा मुश्किल रहा। जर्मनी की टीम वाकई बढिय़ा खेली। मेरा मानना है कि हमारी फिनिशिंग कुछ कमजोर रही। मेरा मानना है कि हमें आगामी मैचों के लिए अपनी फिनिशंग कुछ और बेहतर करने की जरूरत है। कुल मिलाकर कर दोनों जीत हमारी भारतीय टीम के लिए अच्छी रही।’
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘ जर्मनी इस बात के लिए पूरी अंक दूंगा कि दूसरे मैच में वह पूरी तैयारी कर उतरी। आप जानते हैं कि जर्मनी की टीम कई बार बदकिस्मत रही। फिर भी दोनों मैचों में हमारे लिए लड़के फिर भी जिस तरह खेले मुझे उन पर गर्व है। मैंने लड़कों से यही कहा कि जर्मनी के इन दोनों मैचों से बहुत अनुभव हासिल किया। हमने इन दोनों मैचों से छह अक हासिल करने का लक्ष्य रखा है और इन दोनों में जीत के साथ पूरे छह अक हासिल करना बढिय़ा रहा। हम जर्मनी के खिलाफ मैचों में इस तरह खेले मानों सेमीफाइनल और स्वर्ण पदक के लिए मैच खेल रहे थे। इन प्रो लीग मैचों को हमने अहमियत दी क्योंकि हम प्रो लीग में हम कई बार क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने का मौका चूकते रहे हैं। हम फिलहाल प्रो लीग में र्शी पर है लेकिन हमें अभी बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ मैच कुल चार खेलने हैं। शीर्ष पर समापन के लिए हमें इन मैचों में अपनी यही लय बनाए रखनी होगी। शीर्ष पर समापन के लिए इनके खिलाफ हमारे मैच यह तय करेंगे कि हम कहां खडले हैं। हम खिलाडिय़ों को कुछ आराम मिलेगा। मुझे भी दो हफ्ते का ब्रेक मिलेगा और इसके बाद हम फिर मेहनत जुट जाएंगे।