
- यशस्वी और श्रेयस को अभी इंतजार करना पड़ेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय टीम की यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी 20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए की गईघोषणा से साफ है कि अभिषेक शर्मा और संजू शर्मा पारी का आगाज करेंगे जबकि अक्षर पटेल की बजाय उपकप्तान नियुक्त किए गए उपकप्तान शुभमन गिल और कप्तान सूर्य कुमार यादव शीर्ष क्रम में खेलेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा,‘ हम शुभमन गिल में साफ तौर पर नेतृत्व के गुण देखते हैं और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से भी बेहतर रहा। कप्तान के रूप में दबाव में ऐसा प्रदर्शन वाकई शानदार है। जहां तक यशस्वी के टीम में जगह न पाने की बात है तो मैं कहूंगा कि वह बस बदकिस्मत रहे। हमने अभिषेक शर्मा को टीम में लिया है जिन्होंने पिछले एक बरस से बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने के साथ वह गेंदबाजी भी कर लेते है। ऐसे में किसी को तो बाहर रहना पड़ा और यशस्वी को अब अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। रही बात श्रेयस अय्यर को टीम में जगह न देने की तो बताए वह किसकी जगह टीम में आ सकते थे। न तो श्रेयस की गलती है न तो हमारी। आप फिलहाल केवल 15 खिलाड़ियों की ही टीम चुन सकते थे और ऐसे में श्रेयस को इंतजार करना पड़ेगा।‘
हमारे लिए खुद को आंकने के लिए यह अच्छा टूर्नामेंट: सूर्य
भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टी 20 एशिया कप के लिए टीम के चयन के बाद कहा, ‘शुभमन गिल अंतिम बार भारत के लिए अंतिम बार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में टी 20 विश्व कप के बाद तब खेले थे तब टीम श्रीलंका गए थे और वह तब उपकप्तान थे। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हो गए और उन्हें टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब शुभमन गिल हमारी टी 20 टीम में हैं हम उन्हें टीम में शामिल कर हम खुश हैं। हम 2024 में टी 20 विश्व कप जीतने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हमने टी 20 विश्व कप के बाद तीन चार द्विपक्षीय टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ही खेली हैं। हमारे लिए खुद को आंकने के लिए यह अच्छा टूर्नामेंट हैं। इसके बाद हमें अगले साल टी 20 विश्व कप में अपने पहले मैच से पूर्व बहुत यानी 20-22 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि हमारी यात्रा टी 20 एशिया कप से ही शुरु होगी।