- हमने बेहद साधारण बल्लेबाजी की और मैच हमारे से हाथ से फिसल गया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर तूफानी अद्र्धशतक जड़ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)की कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) पर बृहस्पतिवार को 81 रन की बड़ी जीत में मैन ऑफ दÓ मैच रहे। बावजूद इसके सच तो यह है कि मिस्ट्री स्पिनर या फिर कहिए कि लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती(4/15), सुनील नारायण (2/16) के साथ २० बरस के नौजवान सुयश शर्मा (3/30) की स्पिन त्रिमूर्ति स्पिन का जाल बुन आपस में आरसीबी के नौ विकेट बांटकर केकेआर की जीत के सही मायनों में नायक रही। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपनी टीम की हार के बाद ठीक ही कहा, ‘ केकेआर के स्पिनर के हम पर भारी पड़े। हमने 13 वे ओवर तक केकेआर के पांच विकेट चटका कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी लेकिन उन्होंने संभवत: 20-25 ज्यादा बनाए। फिर भी पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन मिस्ट्री स्पिनरों का मिजाज ही ऐसा होता है कि उन्हें विकेट मिलते ही हैैं। केकेआर के स्पिनरों ने हम पर दबाव बनाया है। हमने बेहद साधारण बल्लेबाजी की और मैच हमारे से हाथ से फिसल गया। आप इस तरह की हार से सीखते हैं। अभी दो-तीन पहले ही हमारी टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेली थी।’
सलामी बल्लेबाज रहमत गुरबाज (57 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के आतिशी शतक के बावजूद 11.3 ओवर में उन सहित पांच विकेट गंवाने के बाद रिंकू सिंह (46 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) और शार्दूल ठाकुर (68रन, 29 तीन छक्के, 9 चौके) की जवाबी हमला बोल छठे विकेट के लिए 103 रन की भागीदारी की बदौलत केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (2/16) और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा(2/26) आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
विराट कोहली (21रन, 18 गेंद, तीन चौके) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की सलामी जोड़ी के तूफानी आगाज कर बिना क्षति 4.4 ओवर में 44 रन जोडऩे के बाद केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने विराट को बोल्ड क्या किया कि आरसीबी के विकेट की झड़ी लग गई और उसने 8.5 ओवर में आंद्रे रसेल सहित पांच विकेट 89 रन पर खो दिए और इनमें तीन विकेट दूसरे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने निकाले और नारायण ने अपना शाहबाज अहमद को आउट कर अपना दूसरा निकाला। फिर सुयश शर्मा ने आनन फानन में तीन विकेट चटका तथा वरुण चक्रवर्ती ने आकाशदीप (17 रन, 8 गेंद, 2 छक्के, एक चौका) को अपनी ही गेंद पर लपक अपना चौथा विकेट ले आरसीबी की पारी17.4 ओवर में 123 रन पर समेट कर केकेआर को दमदार जीत दिलाई।
शार्दूल ठाकुर ने अविश्वसनीय पारी खेली : नीतिश राणा
केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने अपनी टीम की एकतरफा जीत के बाद कहा, ‘हम बृहस्पतिवार को आरसीबी के खिलाफ भी लडख़ड़ाए लेकिन सलामी बल्लेबाज गुरबाज को बेहतरीन पारी खेलने के लिए उनकी सराहना करनी ही होगी। शार्दूल ठाकुर ने अविश्वसनीय पारी खेली। बेशक हर कोई शार्दूल की पारी की चर्चा करेगा लेकिन रिंकू सिंह की भी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हमारी योजना के मुताबिक एक छोर संभाले रखा। नौजवान सुयश ने अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए गजब की गेंदबाजी की। हमें भी सुयश की गेंदबाजी की बाबत जानने को बहुत कुड मिला। सुयश ने खुद पर भरा। हमारी योजना यही थी कि यदि जरूरत होगी तो हम तीसरे स्पिनर को शामिल करेंगे।