- भारत का पहला मैच मलयेशिया से 25 अगस्त को
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चतुर मिडफील्डर नवजोत कौर की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम सलाला(ओमान) में 25 से 28 अगस्त तक होने वाले महिला एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वालिफायर में शिरकत करने के लिए बेंगलुरू से ओमान के लिए रवाना हुई। भारतीय महिला हॉकी टीम इलिट पूल में जापान, मलयेशिया और थाइलैंड के साथ है। वहीं दूसरे चैलेंजर्स पूल में हांगकांग, चीन, चीनी ताइपे, बांग्लादेेश और मेजबान ओमान की टीमें हैं। नवजोत कौर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान हैं जबकि स्ट्राइकर ज्योति उपकप्तान होंगी। भारतीय टीम में गोलरक्षक बांसुरी सोलंकी भी है। रक्षापंक्ति का भार अक्षता अबासो ढेकले, महिमा चौधरी, सोनिया देवी क्षेत्रीमायुम संभालेंगे। मध्यपंक्ति का जिम्मा कप्तान नवजोत कौर और अजमीना कुजखर संभालेंगे जबकि अग्रिम पंक्ति का जिम्मा मरियरा कुजुर, ज्योति दीपि मोनिका टोपो संभालेंगी।
भारत की कप्तान नवजोत कौर अपनी टीम की महिला एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर में जीत की संभावनाओं को लेकर खासी उत्साह से भरी नजर आई। नवजोत ने कहा, ‘हमें अपने पूल में कुछ मजबूत टीमों का सामना करना है। हमने इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए जितनी मेहनत की है उससे मुझे पूरा विश्वास है हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पदक के साथ स्वदेश वापस लौटेंगे।’
भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच सौंदर्या येंडला ने टूर्नामेंट अपनी टीम की संभावनाओं की बाबत कहा, ‘ हम इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हमने महिला एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर की तैयारियों के लिए जम कर तैयारी की है। हमारा लक्ष्य पूरे टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन करना है। उम्मीद है हमें अपनी मेहनत का फल टूर्नामेंट जीतने के रूप में मिलेगा।Ó
भारतीय महिला हॉकी टीम के मैचों का कार्यक्रम :
25 अगस्त : भारत वि. मलयेशिया, दोपहर साढ़े तीन बजे।
26 अगस्त : भारत वि. जापान, रात साढ़े नौ बजे।
27 अगस्त : भारत वि. थाइलैंड, दोपहर ढाई बजे।
(सभी मैचों का समय भारतीय समयानुसार है)।