
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत पश्चिमबंग हिंदी अकादमी ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर काव्य सरिता का आयोजन अकादमी सभागार में किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया कौमी एकता मंच के सचिव आफ़ताब अहमद खान मौजूद थे।
अकादमी के वरिष्ठ सदस्य श्री रावेल पुष्प के संयोजन और संचालन में हुई इस काव्य सरिता में सदस्य रचना सरन ने सभी उपस्थित कवियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। किसी भी कवि सम्मेलन में जहां आमतौर पर शुरुआत में सरस्वती वंदना की जाती है, वहीं इस कार्यक्रम में युवा कवि गायक आलोक चौधरी ने तिरंगा वंदना की। उसके पश्चात देशभक्तिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव को पुख्ता करने वाली कविताएं,गीत, गज़लें प्रस्तुत की गईं,जिसे श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। उपस्थित विशिष्ट कवियों में शामिल थे- सर्वश्री प्रमोद शाह नफ़ीस,नंदू बिहारी, जीतेन्द्र जीतांशु,उषा जैन उर्वशी तथा प्रदीप कुमार धानुक।
इस मौके पर उषा जैन उर्वशी के नवीनतम काव्य संग्रह- गुनगुनाती गजलें का लोकार्पण भी हुआ। इसके अलावा बांग्ला की विशिष्ट कवियित्री तन्वी हालदार की बांग्ला कविताओं के बेबी कारफरमा द्वारा हिंदी में अनूदित काव्य संग्रह- आपका लोकार्पण भी किया गया, जिसका संपादन वरिष्ठ कवि रावेल पुष्प ने किया। कार्यक्रम के समापन पर श्रोता के रूप में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संस्था शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह लगातार पूरी शिद्दत और समर्पण से इस कार्यक्रम के संयोजक रावेल पुष्प तथा सहयोगी रचना सरन कार्य कर रहे हैं उससे अब लगता है कि सचमुच पश्चिम बंगाल में हिंदी अकादमी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मौजूद है।