रदरफोर्ड के नाबाद 68 रनों के दम पर वेस्टइंडीज की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत

West Indies' spectacular victory over New Zealand on the basis of Rutherford's unbeaten 68 runs

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 रन से जीत हासिल कर ली है. शेरफान रदरफोर्ड के नाबाद 68 रनों के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इसका पीछा करते हुए 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी.

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 40 रन बनाकर लड़ने की कोशिश की. लेकिन उनके प्रयास अपर्याप्त थे. उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के कारण न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले पहली बार बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की हालत 58 रन पर 6 विकेट हो गई. लेकिन धीरे-धीरे वे ठीक हो गए. रदरफोर्ड ने टीम को संभाले रखा और टीम को 150 के पार पहुंचाया। पहले क्रम और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बुरी तरह विफल होने के बाद, रदरफोर्ड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों का समर्थन किया और वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स के बाद मिशेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद जगाई. लेकिन ये उम्मीदें धराशायी हो गईं और वेस्टइंडीज़ 13 रन से जीत गया.