वेस्ट इंडीज को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हरा बाहर कर द. अफ्रीका शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में

West Indies were defeated by three wickets in a thrilling match. Africa remains on top in semi-finals

  • द. अफ्रीका के शम्सी के स्पिन के जाल में फंस गई वेस्ट इंडीज
  • चेज का हरफनमौला खेल भी वेस्ट इंडीज के काम न आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रॉस्टन चेज (52 रन, 42 गेंद, दो छक्के, तीन चौके, 3/12) का हरफनमौला भी दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड (एंटीगा) में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में बारिश से प्रभावित तीसरे और अहम बेहद रोमांचक मैच में सुपर आठ में हार से नहीं बचा पाया। मैन ऑफ दÓ मैच कलाई के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (3/27) के बुने स्पिन के जाल तथा नौजवान ऑलराउंडर मार्को येनसन (1/17 , अविजित 21, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के हरफनमौला खेल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बेहद करीबी मैच में मुश्किल घड़ी में धैर्य धर कर वेस्ट इंडीज को सोमवार को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 5 गेंदों के बाकी रहते तीन विकेट से हराकर सुपर आठ में लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप दो में शीर्ष रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप डी में भी अपने चारों मैच जीत शीर्ष पर रह सुपर आठ में स्थान बनाया था।

शाई होप(0) और निकोलस पूरन (1) के रूप में अपने दो विकेट मात्र 5 रन पर खोने वाली वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जाने पर रॉस्टन चेज के अर्द्धशतक और सलामी बल्लेबाज कायल मायर्स (35 रन,34 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट 81 रन की मजबूत भागीदारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनााए। दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज कलाई के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी ने सही वक्त पर वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेज,सलामी बल्लेबाज कायल मायर्स और शेरफन रदरफर्ड के अहम विकेट चटका उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

जवाब में बारिश के कारण जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के आधार 17 ओवर में 123 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला और मार्को येनसन ने पारी के आखिरी और 17 वें ओवर में ओबेद मेकॉय की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ कर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 16.1 ओवर में सात विकेट पर 124 रन पर शानदार जीत दिलाई।येनसन 14 गेंद खेल 21 रन बना कर और कसिगो रबाड़ा तीन गेंद खेल एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर अविजित रहे। ऑफ स्पिनर चेज (3/12) वेस्ट इंडीज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आंद्र रसेल ने 19 रन दे और अल्जारी जोसेफ ने 25 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज आंद्रे रेसेल ने अपने पहले और पारी के रेजा हेंड्रिक्स (0) और तेज आगाज करने वाले क्विंटन डी कॉक (12 रन, 7 गेंद, तीन चौके) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पारी के शुरू में दो करारे झटके दे उसका स्कोर दो विकेट पर 15 रन कर दिया। इसके बाद बारिश से खेल रोक देना पड़ा और जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को संशोधित लक्ष्य मिला और बारिश के बार फिर खेल शुरू अल्जारी जोसेफ ने पहले कप्तान एडन मरक्रम (18 रन, 15 गेंद, दो चौके) और मायर्स के हाथो मिड ऑफ पर और खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (22 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को विकेटकीपर पूरन के हाथों कैच कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ ओवर में चार विकेट पर 77 रन कर वेस्ट इंडीज की जीत की आस जगा दी। नौजवान ट्रस्टन स्टब्ज (29 रन, 27 गेंद, चार चौके) विश्वास से दक्षिण अफ्रीका को जीत की ओर ले जाते लगे। 12 वें गेंद संभालते ही ऑफ स्पिनर चेज ने अपनी चौथी गेंद पर डेविड मिलर (4) को तेजी से स्पिन होती गेंद को कट करने पर मजबूर कर बोल्ड किया, उनके अगले ओवर स्टब्ज ने बड़ा स्कोर लगाने की कोशिश में मायर्स के लॉन्ग ऑन पर लपकाया और अपने तीसरे ओवर में केशव महाराज (2)को लॉन्ग ऑफ पर जोसेफ के हाथों कैच करा तीन विकेट चटका दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 15.2 ओवर में सात विकेट पर 107 कर दिया और तब 17 रन के भीतर ये विकेट गंवाने से मैच उसकी पकड़ से निकलता लगा। कसिगो रबाड़ा ने चेज के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 17 वें व आखिरी ओवर में पांच रन बनाने थे और तीन विकेट बाकी थे। मार्को येनसन ने वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मेकॉय की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दक्षिण अफ्रीका को पांच गेंदों और तीन विकेट के बाकी रहते मैच जीत सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप दो में सुपर 8 में तीन मैचों में दो हार और मात्र एक जीत से सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई।

कप्तान कहिन…
‘सेमीफाइनल में पहुंचने से बहुत राहत मिली है’
‘सेमीफाइनल में पहुंचने से बहुत राहत मिली है। इस जीत से भी हमारे पैर जमीन पर ही रहेंगे। हम बल्ले से और दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। बारिश के बाद पिच बढ़िया खेली। जीत के लिए रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए हम अच्छी भागीदारियां पहीं कर पाए। हमारे लिए यह जीत बहुत बड़ी है और उम्मीद करते हैं हम ऐसी मुश्किल स्थिति में फंसने से बढ़ कर अउागे बढ़ेगे। मेरा मानना है कि स्थितियों को भांप कर हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी कर उन्हें कम स्कोर पर रोका। हमें भागीदारियों की अहमियत समझने की जरूरत है। मैं जीत के लक्ष्य का पीछा करना पसंद करता हूं लेकिन सोमवार को हमें संघर्ष के बाद मिली जीत हमारे लिए सबक है। उम्मीद करता हूं कि हम इस तरह की गलती आगे नहीं दोहराएंगे। हमने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मिस्ट्री स्पिनर के रूप में तबरेज शम्सी को सोमवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकादश में शामिल किया था। हमने संभावित मौके को तलाश लिया। हम पॉवरप्ले में गेंद को स्पिन होते देखना चाहते थे और गेंद स्पिन हुई भी। हमने स्पिनरों से ज्यादा से ज्यादा ओवर फिंकवाए।जब रबाड़ा ने दो ओवर फेंके जो हमें पिच के मिजाज का कुछ अंदाज हो गया था। हमारे गेंदबाज एक इकाई के रूप में शानदार गें दबाजी कर रहे हैं लेकिन हमें बल्ले से और बेहतर सधी बल्लेबाजी की जरूरत है। हम मैच के मुताबिक यह जानना है कि कब हमारे बल्लेबाजों को प्रहार करना है। हम अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठï खेली नहीं है औार सेमीफाइनल में हमारे सामने चाहे जो हो हम अपनी सर्वश्रेष्ठï क्रिकेट खेलना चाहेंगे।
-एडन मरक्रम,
द. अफ्रीका के कप्तान

‘हमने बीच के ओवर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की’
‘ हमारी टीम के खिलाड़ियों को इस बात का श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने आखिर तक दक्षिण अफ्रीका को टक्कर दी। हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में सोमवार को जैसा प्रदर्शन किया उसे हम भुलाना ही चाहेंगे। हमने बीच के ओवर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। बल्लेबाजी के लिए पारी के शुरू में यह पिच कतई आसान नहीं थी। बीच के ओवर में हमने गुच्छों में विकेट गंवाए। हमारे गेंदबाजों ने जरूर बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने मात्र 135 रन बनाने के बावजूद खुद पर भरोसा कायम रखा। भले ही हमने विश्व कप नहीं जीता और न ही सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन बीते 15 महीनों में हमने जो क्रिकेट उस पर निगाह डालेंगे तो पाएंगे कि रैंकिंग में हम नौवें नंबर से छलांग लगा तीसरे नंबर पर पहुंचे। अब कैरिबियन में क्रिकेट को लेकर बहुत उत्साह है और यहीं से काम शुरू होता है। हमें एक इकाई के रूप में बढ़िया प्रदर्शन जारी कर कैरिबियाई लोगों का सिर गर्व से उंचा करना है। हमारी टीम जहां भी खेली उसके प्रदर्शन को सराहा गया।
-रॉमैन पॉवेल,
वेस्ट इंडीज के कप्तान