वीवर्क इंडिया आईपीओ 3 अक्टूबर से खुलेगा

WeWork India IPO to open on October 3

मुंबई (अनिल बेदाग): वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड (“कंपनी”) अपना बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम शुक्रवार, 3 अक्टूबर, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की सुविधा इससे एक दिन पहले, यानी बुधवार, 1 अक्टूबर, 2025 को उपलब्ध होगी। यह निर्गम मंगलवार, 7 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा।

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹615 से ₹648 प्रति शेयर तय किया है। प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य ₹10 है। निवेशक कम से कम 23 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 23 के गुणज में ही बोली लगा सकेंगे।

इस प्रस्ताव में 46,296,296 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री पेशकश शामिल होगी। इसमें से एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी (प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर) 35,402,790 इक्विटी शेयर बेचेगा, जबकि 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (निवेशक सेलिंग शेयरहोल्डर) की ओर से 10,893,506 इक्विटी शेयर ऑफर किए जाएंगे।