“पी एफ आई” क्या है, इनका मक़सद (एजेंडा) क्या था!?

What is "PFI", what was their aim (agenda)?

आनंद पांडेय

पी एफ आई की स्थापना 2007 में तीन प्रभावशाली समूहों, केरल में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट,,, (n d f) “कर्नाटक में, कर्नाटक फार्म फोर डिग्निटी और तमिलनाडु में, मानिथा निताई पसराईं के विलय के बाद हुई!! पी, एफ,आई,एक गैर क़ानूनी इस्लामिक संगठन है !”एजेंडा”,,2047 तक भारत को मुस्लिम देश बनाना मक़सद था? मुस्लिम और दलित समुदाय के साथ सत्ता परिवर्तन करना इनकी साजिश थी! गज़वा ए हिंद के जरिए भारत पर कब्जा करना इनका सपना था!”फुलवारी शरीफ़” से मिले दस्तावेज़ से यह एक बड़ा खुलासा हुआ है! अब 2047 नाम से बकायदा एक बुकलेट मिली! भारत को मुस्लिम देश बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार हुआ!? अब ये समझिए उस डॉक्युमेंट्स में क्या है! 2047 तक मुस्लिम समुदाय के पास सत्ता होगी इस डॉक्युमेंट्स में ये था? चार चरणों में दस्तावेज थे ये,!1, जीत के लिए बहुसंख्यक होने की भी जरूरत नहीं है करना क्या था सिर्फ़ 10 प्रतिशत मुसलमानों को साथ लाने की जरूरत थी,,10 फ़ीसदी मुसलमान बहुसंख्यकों को घुटने के बल ला देंगे ये इस मिशन 2047 बुकलेट में था! चार चरणों में इस्लामिक शासन का सपना पूरा होगा! अब समझिए!””पहला चरण क्या कहता है पी एफ आई पहले पी एफ आई के झंडे के नीचे मुस्लिमों को एक जुट करेंगे। मुसलमानों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देना होगा ये था पहला चरण! “उसके बाद आयेगा दूसरा चरण जब ट्रैंड हो जाएंगे हथियार चलाने में! दूसरा चरण ये था कि हिंसा का सीमित इस्तेमाल किया जाएगा ज़्यादा हिंसा नहीं सीमित स्तर पर हिंसा होगी, उस हिंसा के ज़रिए बहुसंख्यकों को आकर्षित करना होगा! बहुसंख्यक डर जायेंगे खौफ में,, अच्छे सिपाही को बम चलाने की भी ट्रैनिंग दी जाएगी साथ ही साथ इरादे को छुपाने के लिए राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करेंगे! मैं ग़लत नहीं हूं आपने अगर” पी एफ आई” के प्रोटेस्ट देखेंगे होंगे तो उसमें”पी एफ आई” के झंडों के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी रखा जाता हैं जिससे आदमी के दिमाग में दूसरा ख्याल न आए! दूसरे चरण में था कि कार्यपालिका और न्यायपालिका में घुसपैठ करना होगा और ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी भी जुटानी होगी ये था दूसरा चरण!! अब तीसरा चरण s c/s t/ o b c/से गठजोड़ करना होगा,,r s s और पिछड़े वर्ग में ज़्यादा बड़ी दरार पैदा करनी होगी उस दरार को और अधिक बढ़ाना होगा। आर एस एस को स्वर्ण जातियों के पक्षधर के रूप में दिखाए कि आर एस एस जो है बड़ी जातियों का संगठन है! सेकुलर पार्टियों को भी बदनाम करना होगा! मुस्लिमों और एस सी/एस टी/ओ बी सी/की अपनी पार्टी बनानी होगी! हथियारों का स्टॉक बढ़ाया जाएगा ट्रैंड पहले चरण में किया जा चुका है। “अब आयेगा चौथा चरण, पी एफ आई की अहमियत को बढ़ाना होगा! पी एफ आई को मुस्लिमों का निर्विवाद संगठन बनाना होगा। अन्य इस्लामिक संगठन किनारे कर दिए जाएंगे उसके बाद और 50 फीसदी एस सी/एस टी/,,ओ बी सी का विश्वास हासिल किया जायेगा तब राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता हासिल करना आसान होगा और सत्ता के बाद अपने लोगों को सरकारी तंत्र में भेजना आसान होगा!! पी एफ आई क्या करता था असली मुसलमान बनने का सन्देश भेज रहा था सन्देश में था कि आप जो मुसलमान हिंदुस्तान में रहते है आप असली मुसलमान नहीं है कैसे बनेंगे असली मुसलमान समझिए! मुस्लिमों पर झूठी जो ज़ुल्म की कहानी बनाइए कि मुसलमानों पर बहुत जुल्म हो रहा है,बहुत सताया जा रहा हैं, बहुत दबाए जा रहे हैं, मुसलमानों को डरा कर गुमराह कर रहे थे, दरअसल पी एफ आई मुसलमानों को असुरक्षित बता रहा था हिंदुस्तान में, कि मुसलमान भारत में असुरक्षित हैं!? हिंदुओं से मुसलमानों को खतरा बता रहा था, और साथ ही साथ “””आर एस एस”को बदनाम करने की साजिश थी कि आर एस एस को बदनाम किया जाए और 60 फ़ीसदी आबादी को आर एस एस के खिलाफ खड़ा कर दिया जाए!? पी एफ आई ने मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया न सिर्फ़ उकसाया मज़हब के नाम पर जिहाद के लिए भी उकसा रहे थे ये लोग!? धर्म परिवर्तन के लिए पी एफ आई का खुला ऑफर था हिन्दू युवतियों से शादी करने पर बकायदा एक घर, दुकान, के साथ नक़द रुपया मुहैया कराने का भी झांसा दिया जा रहा था!! रूपये का लालच देकर धर्मांतरण कराना भी इनके एजेंडे में था। ग्रामीण इलाके की हिन्दू युवतियों को बनाते थे टारगेट और लव जिहाद की बकायदा ट्रेनिंग भी दी जाती थी, ये सब कुछ चल रहा था, और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़का भी रहे थे ये लोग,, वाट्सअप समूह (ग्रुप) बनाकर भड़काऊ सन्देश भेजते जा रहे थे! इस संगठन की शाख मिटाई प्रधानमंत्री मोदी ने आकर संस्कारों से ही अपराध रोके जा सकते है कोई भी सरकार अपराध नहीं रोक सकती है!? एक रहे सेफ रहे, इस मंत्र को अपनाना होगा:””आतंकियों, अपराधियों, बलात्कारियों, भ्रष्टाचारियों, को हिन्दुस्तान से भगाना होगा!! अपने सनातन धर्म,,बहन बेटियों, देश,की सुरक्षा का जिम्मा हम सनातनी भाईयों को खुद उठाना होगा! हिंदुस्तान की मिट्टी में जिसका जन्म हो गया उसका रोम रोम वन्देमातरम हो गया