सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि खनन माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है : अनुराग ठाकुर

What is the compulsion of the government that the mining mafia is being given protection: Anurag Thakur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ऊना : जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सीमांत गांव बाथू और बाथड़ी में रविवार को भारी बारिश के चलते आए फ्लैश फ्लड में उद्योग जगत को हुए सैकड़ो करोड रुपए के नुकसान जायजा लेने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर वीरवार को घटना स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय एसडीएम राजीव ठाकुर और भाजपा नेता रामकुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि औद्योगिक क्षेत्र में आए इस फ्लैश फ्लड के चलते कई उद्योग पूरी तरह से तबाह हो गए। जबकि इसी हादसे में एक पेट्रोल पंप भी फ्लैश अवे हो गया। हालांकि हादसे के दौरान 18 से 4 साल तक की तीन बालिकाओं की भी बाढ़ के पानी में बहने के चलते मौत हो गई।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि इन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं कभी नहीं सुनी थी लेकिन इस बार आई बाढ़ के क्या कुछ कारण रहे हैं उनको जरूर खोजा जाना चाहिए। इस मौके पर सांसद ने बाढ़ प्रभावित उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने वीरवार को विधानसभा क्षेत्र हरोली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। गौरतलब है कि रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू-बाथड़ी में मूसलाधार बारिश के चलते आए फ्लैश फ्लड में जहां तीन लड़कियों की मौत हो गई, वही सैकड़ो करोड रुपए की संपत्ति पानी में बह गई थी। इस बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान औद्योगिक क्षेत्र को हुआ है। इस आपदा के कारण स्थानीय लोगों को भी बाढ़ के पानी से काफी नुकसान पहुंचा था। जबकि एक पेट्रोल पंप भी पूरी तरह बाढ़ के पानी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस नुकसान को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों और उद्योगपतियों से बातचीत भी की है। इस बाढ़ के चलते सैकड़ो करोड रुपए की संपत्ति पानी में बह गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जल्द ही नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद उपलब्ध करवाई जा सके। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस आपदा के पीछे खनन एक बड़ा कारण बनकर सामने आ रहा है। अनुराग ने कहा कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि खनन माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है।