कुछ भी हो जाए मेरा अगला लक्ष्य है भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताना: हार्दिक

  • इस बार आईपीएल खिताब जीतना खास, क्योंकि बतौर कप्तान पाई यह कामयाबी
  • मैंने हमेशा यही कहा है कि गेंदबाज ही आपको मैच जिताते हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

हार्दिक पांडया का पूरी तरह फिट होकर पहली बार शिरकत कर रही नई फ्रेंचाइची गुजरात टाइटंस को बतौर कप्तान अहमदाबाद में रविवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2022 में आईपीएल फाइनल सात विकेट से जिताना उनके खुद के लिए बड़ी उपलब्धि है। हार्दिक का फिट होना भारत के लिए इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर खासा है। हार्दिक का आईपीएल में बतौर खिलाड़ी यह पांचवां आईपीएल खिताब रहा। हार्दिक ने इससे पहले मुंबई इंडियंस को चारआईपीएल खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। हार्दिक को बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को पहला आईपीएल खिताब जीतने की खुशी के साथ उन्हें इस बात का बेहद मलाल है कि वह भारत को कई आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताब के बेहद करीब पहुंचाने के बावजूद चैंपियन नहीं बना सके। गुजरात टाइटंस को रविवार रात आईपीएल खिताब जिताने के बाद हार्दिक पांडया ने कहा, ‘अब कुछ भी हो जाए मेरा अगला लक्ष्य भारत को विश्व कप जिताना है। मैं इसके लिए पूरी शिद्दत से अपना सब कुछ झोंक देना चाहता हूं। मैं हमेशा से इसी तरह का शख्स रहा हूं जिसने हमेशा सबसे पहले अपनी टीम को रखा। मैं बस यही सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी टीम को हमेशा सबसे ज्यादा फायदा मिले। मैनें चाहे कितने भी मैच खेले हों, लेकिन भारत के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा ही सपने के सच होने की तरह का रहा। मेरे लिए भारत की नुमाइंदगी हमेशा खुशी की बात रही है। मुझे भारतीय टीम से हमेशा प्यार और समर्थन मिला। चाहे कुछ भी हो जाए मैं तो बस भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं।’

हार्दिक के टीम में रहते प्ले ऑफ में जगह बनाने पर चार बार मुंबई इंडियन और अब 2022 आईपीएल में गुजरात टाइंटस प्ले ऑफ में जगह बनाने पर खिताब जीतने में सफल रही। हार्दिक ने कहा, ‘बेशक इस बात आईपीएल में खिताब जीतना इसलिए खास है क्योंकि मैंने बतौर कप्तान यह कामयाबी हासिल की। आईपीएल खिताब जीतना खास होता है। मैंं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं आईपीएल में जिन पांच फाइनल में खेलना उनमें टीम खिताब जीतने में कामयाब रही। अबसे पहले मैं मुंबई के लिए जो चार आईपीएल फाइनल जीते वे भी इतने ही खास थे। गुजरात टाइटंस की हमारी टीम पहले ही प्रयास में चैंपियन बनने में कामयाब रही। लोग हमेशा कहते हैं कि टी-20 बल्लेबाजों का खेल हे लेकिन मैंने हमेशा यही कहा है कि गेंदबाज ही आपको मैच जिताते हैं।

इसीलिए मेरा और टीम डायरेक्टर कोच आशीष नेहरा का खासतौर पर जोर अपनी मजबूत गेंदबाजी पर रहा। यदि आपके बल्लेबाज आपको अच्छे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए तो यदि ऐसे में आपके धारदार गेंदबाजी है तो गेदबाज आपकी टीम को संभाल सकते है। इसीलिए अन्य टीमों ने जब 190 रन दिए तब हमने उनसे रन कम दिए। बड़ी तस्वीर यही सामने आती है कि यही दस रन आपको मैच जिता भी सकते हैं और हरा भी।खासतौर पर मेरे और आशु पा(आशीष नेहरा) शुरू से इस आईपीएल में अनुभवी मजबूत गेंदबाजी इकाई बनाना चाहते थे।ऐसे में यदि आपके बल्लेबाज नहीं चले तो गेंदबाज आपकी मैच में वापसी करा सकते है।’

हाार्दिक विनम्र और बतौर कप्तान सीखने को आतुर दिखे: कर्स्टन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटर गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘ हाार्दिक पांडया ने गजब का शानदार खेल दिखाया। हार्दिक भारत के बड़े क्रिकेटर है लेकिन वह बेहद विनम्र रहे और हमेशा ही बतौर कप्तान सीखने को आतुर दिखे। हार्दिक पर इस बार आईपीएल में वाकई जिम्मेदारी थी। टीम डायरेक्टर आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी के लिए यह आईपीएल बढिय़ा रही । हमारी एक दम नई फ्रेंचाइजी का टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन करना सुखद रहा।’