…जब बसपा के प्रदर्शनकारियों के सामने से गुजरा रक्षा मंत्री का काफिला

…when the convoy of the Defense Minister passed in front of the BSP protesters

संजय सक्सेना

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती संविधान निर्माता और दलित चिंतक बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की शान में बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ हमलावर रुख अपनाये हुए हैं। वह सोशल मीडिया मंच के साथ-साथ जमीन पर भी इसकी लड़ाई लडद्य रही हैं,इसी कड़ी में आज बसपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्‍पणी के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किया,लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतंगज में अम्बेडकर जी की मूर्ति के नीचे बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर अपना विरोध जताया। लखनऊ में जिस समय बसपा का प्रदर्शन चल रहा था,उसी समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला भी उधर से गुजरा,जिससे सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। हजरतगंज से जब राजनाथ का काफिला जा रहा था तब प्रदर्शनकारी बसपाइयों ने उनके काफिले की तरफ रूख करके खूब जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया,इसके बाद बसपाई चौराहे पर आ गये और यहां अपना विरोध प्रकट करने के बाद शांतिपूर्वक वापस भी चले गये।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनके आह्रवान पर आज लखनऊ, गोरखपुर सहित कई जिलों में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। लखनऊ में बड़ी संख्‍या में बसपा कार्यकर्ता हाथों में बाबा साहब की तस्‍वीरें और नीले झंडे लिए सड़क पर उतरे। गोरखपुर में भी बसपा कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया। इस बीच इस बीच बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज वे जहां कहीं भी हों अपना विरोध किसी न किसी रूप में जरूर दर्ज कराएं। कुछ नहीं तो कम से कम अपने सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के सम्मान और बसपा प्रमुख मायावती की आज की अपील की चर्चा जरूर करें। बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन की फोटो या अपने विचार सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करें और साथ ही इस हैशटैग को यूज करें।