रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: बिहार से लगातार पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की और सर्वे का आदेश दिया. विपक्षी राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
पिछले एक पखवाड़े में बिहार से पुल टूटने की खबरें आई हैं. सीवान में दो पुल ढह गये, जबकि मुजफ्फरपुर में एक पुल बह गया. इससे पहले भी सीवान में एक पुल गिर गया था. पुल के बार-बार टूटने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में अधिकारियों को सभी पुराने पुलों का सर्वे करने का आदेश दिया गया. साथ ही जिन पुलों की तत्काल मरम्मत की जरूरत है, उन पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी लगातार टूट रहे पुलों का मामला उठाकर सरकार को दुविधा में डालने का मन बना लिया है.