रविवार दिल्ली नेटवर्क
वजीरपुर विधानसभा से कांग्रेस के पुर्व प्रत्याशी व आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी पुर्व अध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें भाजपा और केजरीवाल सरकार से पूछा कि कांग्रेस के समय में झुग्गी वासियों के लिये वजीरपुर विधानसभा के जेलरवाला बाग में राजीव रत्न योजना के तहत 1600 फ्लैट बनवाये गये थे, उनको भाजपा व आप दोनो पार्टियो ने अभी तक झुग्गी वासियों को अलाट नही किया है क्या उनको किराये पर देने का विचार है? क्या उन फ्लैटो को बेचने का विचार है ? किस वजह से उनको रोका जा रहा है, केजरीवाल सरकार फ्री का लालीपाप देने की बात करती है लेकिन जिन EWS (गरीबी रेखा से नीचे) गरीब लोगों के लिये बनाये गये फ्लैटो को क्यों नही अलाट कर रही है |
श्री जिंदल ने बताया कि कांग्रेस की सरकार के समय में वजीरपुर से विधायक रहे श्री हरी शंकर गुप्ता जी ने अपने कार्यकाल में झुग्गी वासियों के लिये फ्लैट बनवाये थे और क्षेत्र में बहुत विकास कार्य किया था उसका फायदा गरीब लोगो को क्यों नही दे रही है सरकार?
सरकार लोगो का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं से भटका रही है, धर्म के नाम पर लोगो को आपस में लडाया जा रहा है, दंगे फसाद करवाये व नफरत फैलाई जा रही है व सांप्रदायिक माहौल बिगाडा जा रहा है और सरकार पूरी दिल्ली के गांवो के नाम बदलने पर जोर दे रही है |
श्री जिंदल ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी पर तंज कसते हुए कहा कि खूब बुलडोजर चलाओ पर कम से कम कांग्रेस के समय में गरीब लोगों के लिए जो फ्लैट बनाए गए हैं उनको तो अलाट कर दो |
वजीरपुर से विधानसभा का चुनाव लडे हरी किशन जिन्दल नें भाजपा के केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व केजरीवाल सरकार से पत्र लिखकर मांग की है कि इन फ्लैटों को झुग्गीवासियों को तुरंत अलाट किया जाये अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी |