क्यों रद्द की गई यूजीसी नेट परीक्षा?

Why was UGC NET exam cancelled?

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी एनईईटी परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

परीक्षा नये सिरे से आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. साथ ही गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा जा रहा है.

NEET परीक्षा क्यों रद्द की गई?
19 जून 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर समन्वय केंद्र में परीक्षा के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई। ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत हैं कि परीक्षण में कुछ गड़बड़ है। इस बीच पेपर लीक की कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई लेकिन पिछले कुछ दिनों से NEET परीक्षा को लेकर छात्रों द्वारा आरोप लगाए जा रहे थे।

इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नीट जून परीक्षा 2024 रद्द कर दी है। अब यह परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी.