हॉकी विश्व कप के बेहतर तैयार कर सकेंगे : दीप ग्रेस

  • भारत अपना अभियान 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगा
  • हमारी टीम हर किसी का फोकस अपनी फिटनेस पर है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम 1 जुलाई से स्पेन और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए शिद्दत से साई बेंगलुरू में तैयारी में जुटी है। भारतीय महिला हॉकी टीम ं इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ पूल बी में है। भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ (एम्सतलवीन) नीदरलैंड में मैच खेल कर करेगी। भारत की फिलहाल बेंगलुरू में शिविर में तैयारी में जुटी खिलाडिय़ों को भरोसा है कि आगामी 2021-22 एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में बेल्जियम ,अर्जेंटीना और अमेरिका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ मैच उनके लिए खुद को महिला विश्व कप की बड़ी चुनौती के लिए खुद को तैयार करने का मौका होंगे। भारतीय हॉकी महिला हॉकी विश्व कप से पहले एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ 11 और12 जूनको खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम अर्जेंटीना के खिलाफ 18 व 19 जून को और अमेरिका के खिलाफ 21 और 22 जून को प्रो लीग मैच खेलने के लिए नीदरलैंड रवाना होगी। भारतीय महिला हॉकी फिलहाल एफआईएच प्रो लीग में फिलहाल अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

भारतीय महिला हॉकी टीम की फुलबैक दीप ग्रेस एक्का ने कहा, ‘ एफआईएच महिला हॅकी विश्व कप 2022 से पहले हमारा कार्यक्रम खासा व्यस्त है। हमारी निगाहें इस विश्व कप से पहले प्रो लीग में मजबूत टीमों के खिलाफ मैच खेलने पर लगी हैं। एफआईएच प्रो लीग में मजबूत टीमों के खिलाफ मैचों से हम खुद को महिला विश्व कप के लिए बेहतर ढंग से तैयार कर सकेंगे। हमारी टीम हर किसी का फोकस अपनी फिटनेस पर है। हर कोई खुद को विश्व कप के लिए तैयार करने के मैच के बाद रिकवरी की प्रक्रिया पर खासा ध्यान दे रहा है। आगामी 2021-22 एफआई प्रो लीग में मजबूत टीमों के खिलाफ मैच हमारे लिए बढिय़ा मंच है क्योंकि इससे हमें खुद को नीदरलैंड और स्पेन में होने वाले विश्व कप की स्थितियों के मुताबिक ढालने का मौका मिलेगा।’

प्रो लीग मैचों से विश्व कप के लिए खेल बेहतर करने में मिलेगी मदद: सविता
भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलरक्षक सविता पूनिया ने कहा, ‘ बेंगलुरू में महिला हॉकी टीम के शिविर में सभी खिलाड़ी उत्साह से भरी हैं और सकारात्मक सोच के साथ तैयारी में जुटी हैं। सभी खिलाड़ी शिविर में साथ अभ्यास करा रही हैं। टीम की सीनियर और जूनियर खिलाडिय़ों में सही मायनों गजब का एका है। टीम की हर खिलाड़ी की निगाहें बेल्जियम और नीदरलैंड में खेले जाने वाले एफआईएच प्रो लीग मेचों पर लगी हैं। हम प्रो लीग के इन मैचों से हमें बतौर टीम एक इकाई के रूप में खेल विश्व कप के लिए अपना खेल और बेहतर करने में मदद मिलेगी। हमारी टीम के खेल में बीते कुछ महीनों में गजब का सुधार हुआ है। हम पूरी शिद्दत से तैयारी में जुटे हैं। हर दिन हमारा आत्मविश्वास बढ़ रहा हैँ। हमें उम्मीद है कि हम एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करेंगे।’