
नायशा सिंह
रामनाथ ठाकुर समेत बाकी नामों की अटकलों पर लगा विराम
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद बीजेपी नए उपराष्ट्रपति की तलाश में जुट गई है। उपराष्ट्रपति पद की रेस में कई नामों की चर्चा चल रही है, लेकिन बीजेपी अपने किसी मजबूत नेता को प्रत्याशी बनाने की कवायद में है।
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से दिए गए इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात को लेकर हो रही है कि धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। बीजेपी ने उनके विकल्प तलाशने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों की चर्चा है, लेकिन बीजेपी इस बार काफी सोच-समझकर दांव खेलने की तैयारी में है।
बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा में पर्याप्त संख्याबल है, लिहाजा मोदी सरकार के लिए अपना उपराष्ट्रपति चुनने में कोई बड़ी मुश्किल नहीं आने वाली।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी नए उपराष्ट्रपति की कुर्सी गठबंधन के किसी सहयोगी दल के नेता को सौंपने के बजाय पार्टी की विचारधारा से जुड़े किसी मजबूत और भरोसेमंद व्यक्ति को बैठाना चाहती है। यानी साफ है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति बीजेपी का ही होगा।
धनखड़ के त्यागपत्र के बाद से बीजेपी ने उनके उत्तराधिकारी को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि धनखड़ जैसे किसी राज्यपाल, संगठन के अनुभवी नेता या किसी केंद्रीय मंत्री को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीजेपी के पास ऐसे नेताओं की पूरी फौज है, जो पार्टी कैडर से निकले हुए और वर्षों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
जगदीप धनखड़ से पहले एम वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति थे, जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री रह चुके हैं। नायडू 2017 में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी इस कवायद में जुटी हुई है। उनका कहना है कि पार्टी ऐसा चेहरा सामने लाएगी, जो दमदार व्यक्तित्व और निर्विवाद छवि वाला होगा।