
नीतिश रेड्डी को टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए भारत को करनी पड़ रही है माथापच्ची
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की बुधवार को घोषणा से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह कार्यभार के प्रबंधन के चलते अपने अनुभव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देगा। भारत बीते बरस इससे पहले अपने घर में न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट की सीरीज 0-3 से हार गया था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में दुबई में टी 20 एशिया कप के खत्म होने के चार दिन बाद शुरू होगा। भारत की फिलहाल दुबई में एशिया कप में खेल रही टीम के चार सदस्यों -कप्तान शुभमन गिल,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह – का वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चुना जाना तय नजर आ रहा है। यह भी मुमकिन है कि जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक ही टेस्ट में खेलने उतरे। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत जसप्रीत बुमराह को दो टेस्ट की सीरीज के लिए आराम देगा। बुमराह पीठ की चोटों से अतीत में खासे परेशान रहे और ऐसे में भारत टीम प्रबंधन और क्रिकेट चयनकर्ता उनका बहुत समझबूझ से इस्तेमाल कर रहे है। भारत को नीतिश रेड्डी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए माथापच्ची करनी पड़ रही है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अभी भी पैर की चोट से उबरने में जूझने के कारण बाहर होने के बाद अब भारत के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज से बाहर रहने पर उनकी जगह ध्रुव जुरैल हैं ही और दूसरे विकेटकीपर के लिए एन जगदीशन का चुना जाना लगभग तय है। रविचंद्रन अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से अब भारत के अपने घर में गेंदबाजी आक्रमण के रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन चौकड़ी पर ही निर्भर रहने की उम्मीद है। भारत को अपने घर में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ सफेद गेंद से छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलली और फिर वह अपने घर में 2026 के शुरू में फरवरी मार्च में टी 20 क्रिकेट विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत के पास अब पूरी तरह फिट हो चुके तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी के रूप में एक अच्छा विकल्प है। करुण नायर के लिए भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है।
भारत की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 2 से 6 अक्टूबर तक पहला टेस्ट और 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेलेगा। भारत के लिए दिक्कत यह है की तेज गेंदबाज आकाश दीप अभी भी पूरी तरह फिट नही हैं। ऐसे में करुण नायर की देवदत्त पड्डीकल और आकाश दीप की जगह ऐसे में नीतिश रेड्डी को दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। एक और विकल्प यह भी मुमकिन है कि पड्डीकल को बाहर रख कर भारत तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अपनी टेस्ट टीम में शामिल कर सकता है। साथ ही भारत के पास अपने घर में स्पिनरों की मददगार पिच पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में बतौर बढ़िया विकल्प हैं। ये तीनों गेंद के साथ बल्ले से अपने दम मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं और इसी के चलते इंग्लैंड मे उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज की तरह वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भी बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एकादश में जगह के लिए जूझना पड़ सकता है। भारत की पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ही करती नजर आ रही है।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी, केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड में गेंद के साथ बल्ले से दमदार प्रदर्शन वाशिंगटन सुंदर के रूप में सात बल्लेबाजों का वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारत की टीम में चुना जाना तय है। भारत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,जसप्रीत का चुना जाना तय नजर आ रहा है। बड़ा सवाल यह रहेगा कि भारत चौथे तेज गेंदबाज के रूप में आकाशदीप ,अर्शदीप सिंह और नीतिश रेड्डी में से किस एक को चुनता है।