राष्ट्रीय शिविर में पेरिस ओलंपिक के लिए नई सोच के साथ तैयारियों में जुट जाएंगे : फुल्टन

  • यह समझने की कोशिश करेंगे की हम कैसे और बेहतर टीम बन सकते हैं
  • कप्तान हरमनप्रीत बोले, हम बेहतर टीम बनने की चाह लिए फिर राष्ट्रीय शिविर में लौट आए हें

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के 39 कोर ग्रुप के पुरुष हॉकी संभावितों का 15 दिसंबर से वेलेंसिया (स्पेन) में खेले जाने वाले पांच देशों के टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी शिविर बुधवार से साई बेंगलुरू में होगा। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को सीनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए उन्हीं 39 कोर ग्रुप के संभावितों को बरकरार रखा है जो कि हांगजू(चीन) से पहले एशियाई खेलों के लिए कोर ग्रुप का हिस्सा । सीनियर कोर ग्रुप के ये कोर ग्रुप के ये संभावित वेलेंशिया में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए जुट जाएंगे। कप्तान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के दो तथा मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक के एक एक गोल से भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जापान को हांगजू(चीन) में एशियाई खेलों के फाइनल में 5-१ से हरा स्वर्ण जीत सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया था।

भारत के पुरुष चीफ हॉकी कोच क्रेग फुल्टन ने बुुधवार से शुरू होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी शिविर की बाबत कहा, ‘ हांगजू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद लड़कों को राष्ट्रीय शिविर से लंबा ब्रेक मिला। इस दौरान हमारी भारतीय टीम के बहुत से खेले चेन्नै में सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में खेले ही मुझे भी कुछ उदीयमान व नौजवान खिलाडिय़ों के खेल को करीब से देखने को मिला। अब हम सभी साई बेंगलुरू में सीनियर राष्ट्रीय शिविर में पेरिस ओलंपिक के लिए नई सोच के साथ अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे। जैसा कि मैंने कहा है यह एक प्रक्रिया है। हम अपने एशियाई खेलों के शानदार अभियान पर फिर से विचार कर यह समझने की कोशिश करेंगे कि हम कैसे बतौर टीम और बेहतर होने के लिए मेहनत कर सकते हैं।’

भारत के कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हमारे लिए बीते कुछ हफ्ते बहुत बढिय़ा रहे, हमें अपने अपने परिवारों के साथ अच्छा वक्त बिनो को मिला। साथ ही चेन्नै में अपने राज्य पंजाब के सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला। अब हम बेहतर टीम बनने की चाह लिए फिर सीनियर राष्ट्रीय शिविर में लौट आए हैं।

भारत के लिए वेलेंशिया (स्पेन)में होने वाला पांच देशों का यह हॉकी टूर्नामेंट पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए खासा अहम है। चेन्नै में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में बढिय़ा प्रदर्शन के बावजूद एशियाई खेलों के लिए नजरअंदाज किए गए आक्रामक मिडफील्डर आकाशदीप सिंह, सेल्वम कार्ति, जुगराज सिंह के साथ अब पूरी तरह फिट स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह और सुरेन्दर कुमार के लिए स्पेन दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी साबित करने का मौका होगा।

हॉकी इंडिया द्वारा सीनियर शिविर के लिए चुने गए कोर ग्रुप के 39 संभावित हैं :
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन, प्रशांत कुमार चौहान।
रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराजसिंह, मनदीप मोर। नीलम संजीप खेस, संजय, यशदीप सिवाच, डिप्सन टिर्की, मंजीत।
मध्यपंक्ति : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राज कुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंट सिंह, मोहम्मद रहील मोसीन, मनिंदर सिंह।
अग्रिम पंक्ति : सेल्वम कार्ति, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक , दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकरा, पवन राजभर।