क्या यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक़’ होगी टैक्स फ्री?

Will Yami Gautam and Emraan Hashmi's 'Haq' be tax free?

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सिनेमा की ताकत कितनी गहरी होती है, यह जंगली पिक्चर्स की हालिया रिलीज़ ‘हक़’ साबित कर रही है। यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म न केवल आलोचकों द्वारा सराही जा रही है, बल्कि दर्शक भी इसे दिल से अपना रहे हैं। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म के दमदार अभिनय और सशक्त कहानी ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया है कि सोशल मीडिया पर लोग सरकार से इसे टैक्स-फ्री करने की मांग कर रहे हैं। नेटिज़न्स का कहना है कि ‘हक़’ महिलाओं की दृढ़ता और समानता का प्रतीक है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि फिल्म को स्कूलों और कॉलेजों में दिखाया जाना चाहिए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके।

सुपरन वर्मा निर्देशित ‘हक़’ में यूनिफॉर्म सिविल कोड, ट्रिपल तलाक और जेंडर इक्वैलिटी जैसे अहम मुद्दों को बारीकी से पेश किया गया है।