रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की टीएमयू इंटर स्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ
मुरादाबाद : एनसीसी बटालियन, शाहजहांपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शर्मा ने कहा, खेल में जीत-हार साथ-साथ चलते हैं। आज हम हारते हैं तो कल अवश्य जीतेंगे। हमें खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल हमें अनुशासन सिखाता है। जीवन में जो भी करें, पूरे समर्पण के साथ करें। कर्नल शर्मा ने कहा, हमें खेलों के संग-संग पढ़ाई पर भी ध्यान देना जरूरी है। हमें मौजूदा संसाधनों में कमी नहीं निकालनी चाहिए, बल्कि मौजूदा संसाधनों में ही कड़ी मेहनत करके सफलता के शिखर को छूना चाहिए। कर्नल शर्मा ने सभी टीमों के साथ आए कोचों और मैनेजर्स को एपरीसिएशन ऑफ टॉकन देकर सम्मानित भी किया। लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है, टीएमयू इंटर स्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप में मंडल की 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कोच सुश्री पल्लवी कुमारी की देखरेख में यह प्रतियोगिता हो रही है। इस मौके पर फैकल्टीज़ श्री तौहिद अख्तर, श्री मुकेश कुमार, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री शैलेन्द्र चौहान के संग-संग बीपीएस, बीपीएड और एमपीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन फैकल्टी श्री उनमेश उथासैनी ने किया। टूर्नामेंट के पहले दिन मुरादाबाद के सेंट मीरा एकेडमी की टीम विजेता रही। सेंट मीरा एकेडमी की टीम ने आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद की टीम को 25-44 से मात दी। सेंट मीरा की ओर से खिलाड़ी अनमोल ने सर्वाधिक 11 बास्केट किए। स्कॉरर की भूमिका में उज्जवल, सम्यक जैन, खुशवन्त कुमार आदि शामिल रहे।