ओस के चलते चेन्नै के खिलाफ टॉस जीतना खासा अहम रहेगा : आमरे

  •  बड़ी बाउंड्री का हमारे लेग स्पिनर कुलदीप यादव को लाभ मिलेगा
  • वॉर्नर को 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करते देख कर अच्छा लगा
  • मजबूत चेन्नै के खिलाफ हम जीत के साथ आगे बढऩा चाहते हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2022 आईपीएल में पिछले मैच में 21 रन से हराने के बाद अब चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई में रविवार को खेले जाने वाले मैच में अपनी बढिय़ा फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने चेन्नै के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘चेन्नै एक ऐसी टीम जिसके खिलाफ हमारी कोशिश हमेशा जीत की रहती है। चेन्नै ने खुद के लिए इतने उंचे मानदंड स्थापित किए हैं कि उसके खिलाफ हमें जीत के साथ एक कदम आगे बढऩा चाहते हैं। डीवाई पाटील स्टेडियम में रात में ओस के चलते चेन्नै के खिलाफ रविवार के मैच में टॉस जीतना खासा अहम रहेगा। फिर भी स्टेडियम की लंबी बाउंड्री हमारे स्पिनरों खासतौर पर बढिय़ा फॉर्म में चल रहे लेग स्पिनर कुलदीप यादव के लिए लाभप्रद साबित हो सकती हैं। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच से पहले हमारे बल्लेबाज बढिय़ा बल्लेबाजी कर रहे थे कि लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा पा रहा था। इसीलिए पिछले मैच में डेविड वॉर्नर को नॉटआउट 92 रन की बड़ी खेलते देख 20 वें और अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी और रफ्तार के सौदागर एनरिख नोकिया को उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी करते देख अच्छा लगा। नोकिया ने पॉवरप्ले के ओवर में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का विकेट चटका हमारे लिए मैच बनाया।’

उन्होंने कहा, ‘हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं और यहां से हमारी निगाहें मैच दर आगे बढऩे पर हैं। पिछले मैच में चोट और बीमारी के चलते हमारे कुछ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे और हमारे सामने चुनौती थी लेकिन हमारी एकादश के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब आप तीन विकेट के विकेट पर 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाते हैं तो आप जानते हेै कि आपके पास मजबूत बल्लेबाजी है।’