रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल के साथ नवंबर का महीना मनोरंजन से भरपूर होगा।अक्टूबर में जहां एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हुआ।जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।वहीं नवंबर में भी आर्या डिजिटल ओटीटी पर भरपूर मनोरंजन होगा।बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी पर अभी 850 से भी अधिक भोजपुरी फिल्में रिलीज हैं। 10 नवम्बर को फिल्म मनमोहिनी, 20 नवंबर को ये दिल आशिकाना और 25 नवंबर को मामा भांजा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।सभी फिल्में पारिवारिक और मनोरंजक हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों से अपील किया हैं कि वे इन फिल्मों को उतना ही प्यार दें।जितना उन्होंने आर्या डिजिटल ओटीटी के रिलीज कंटेंट को दिया हैं।दर्शकों का प्यार आशीर्वाद यूं ही मिलता रहें, तो एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्में दर्शकों के लिए हमेशा करते रहेंगे।
बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी के बाद आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी आर्या टेलीपोर्ट का भी शुभारंभ करने जा रहीं हैं।जिसका कार्य लगभग समाप्ति पर हैं।





