- भारत का जीत के ‘चौके’ के सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक, सुखजीत सिंह और गुरजंट के अनुभवी मनदीप सिंह व ललित उपाध्याय के परस्पर तालमेल वाले खेल की बदौलत भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्वॉर्टर से आक्रामक अंदाज में आगाज करना उसकी तुरुप चाल साबित हुआ। दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी स्ट्रोक और पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो-दो सहित कुल चार, नौजवान ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार के दो, स्ट्राइकर मनदीप सिंह, सुमित, शमशेर सिंह और ललित कुमार उपाध्याय के एक एक मैदानी गोल से दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ गोल की बारिश कर शनिवार को हंगजू(चीन) में 19 वें एशियाई खेलों में उसे 10-2 से शिकस्त देकर पूल ए में जीत के ‘चौके’ के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एशियाई खेलों के मौजूदा संस्करण में अपनी दूसरी हैट्रिक जमाई। भारत के अनुभवी स्ट्राइकर ललित उपाध्याय आज अपना 150 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए।
पाकिस्तान के लिए मुहम्मद सूफियान खान और अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक-एक गोल किया। दुनिया की 15 वें पाकिस्तान की नौजवान टीम से भारत को कुछ टक्कर देने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उसे हॉकी के इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत को पूल ए में अपना अंतिम मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत अपने शुरू के चार मैचों में 46 गोल किए हैं और कुल पांच गोल खाए हैं।
बाएं से अभिषेक हॉकी की कलाकारी दिखा गेंद को लेकर डी पहुंचे और उनसे मिली गेंद को मनदीप सिंह ने संभाल कर बहुत ही धैर्य दिखाकर आठवें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। सुखजीत सिंह तीन मिनट बाद बाएं से गेंद को को लेकर डी में पहुंचे जैसे ही उन्होंने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की वैसे ही पाकिस्तान के गोलरक्षक अकमल हुसैन ने गोता लगा उन्हें रोकने की कोशिश में उन्हें गिरा और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को मैच के 11 वें मिनट में तेज फ्लिक से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। पहले क्वॉर्टर तक भारत 2-0 से आगे था। पाकिस्तान को पहले क्वॉर्टर में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसके ड्रैग फ्लिकर अरबाज के तेज फ्लिक पर उसके कोण को भारत के नौजवान गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने अपने दस्ताने से लगकर बाहर निकल गई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अनुभवी मनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद के लंबे स्कूप पर भारतीय लिंकमैन शमशेर के साथ मनदीप और अभिषेक ने पाकिस्तान की रक्षापंक्ति पर बराबर दबाव उसे परेशान किए रखा। भारत की मध्यपंक्ति में हमेशा की तरह आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह, अनुभवी मनप्रीत सिंह के साथ शमशेर सिंह लिंकमैन के रूप में खेलते हुए बराबर आगे अषिभेक ,मनदीप, गुरजंट व सुखजीत सिंह के लिए गेंद आगे बढ़ा कर पाकिस्तान के गोल पर दबाव बनाए रखेगा।
शमशेर ने बाएं छोर से डी में घुसने की कोशिश लेकिन उन्हें गलत ढंग से रोकने पर मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग फ्लिकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तेज फ्लिक से गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह का यह मैच में लगातार दूसरा गोल था। अनुभवी स्ट्राइकर ललित उपाध्याय पहले दाएं छोर पर सेंटर विवेक सागर प्रसाद के स्कूप पर डी में गेंद को नहीं संभाल पाए और फिर नीलकांत शर्मा के स्कूप पर वह फिर गेंद को गोल में डालने से चूके। अगले ही मिनट विवेक सागर प्रसाद की रिवर्स हिट पर डी में ललित तीसरी बार डी के भीतर गोल करने से चूके अन्यथा भारत दूसरे क्वॉर्टर के शुरू के दस मिनट में आधा दर्जन गोल की बढ़त ले लेता। पाकिस्तान के राइट विंगर अरशद लियाकत के फ्लिक को डी के भीतर रोकने की कोशिश में गेंद भारत के फुलबैक सुमित के पैर पर लगी और इस पर मे मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर अरबाज के फ्लिक को भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश ने अपने दाएं पैड से रोक कर बेकार कर दिया। सुमित दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले तेज फर्राटा कर तेजी से गेंद को लेकर तेज रिवर्स हिट लगाई और पाकिस्तान के गोलरक्षक अकमल हुसैन के पैड को लगकर गोल में चली गई और भारत ने हाफ टाइम तक 4-0 की बढ़त हासिल कर ले ली थी।
गुरजंट सिंह तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में गेंद को लेकर डी में पहुंचे और गेंद पाकिस्तानी खिलाड़ी के पैर पर लगी और इस पर उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक के लिए रेफरल मांगा और यह मान लिया गया। कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर अपना दूसरा गोल कर अपनी इन खेलों की दूसरी हैट्रिक जमा भारत को 5-0 से आगे कर दिया। भारत को अगले ही मिनट हरमनप्रीत सिंह के लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को पाकिस्तान के गोलरक्षक अकमल हुसैन ने रोकने की कोशिश में फाउल करने पर मिले एक और पेनल्टी हासिल किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस पर अचूक ड्रैग फ्लिक से पाकिस्तान के गोलरक्षक अकमल के पैरों के बीच से निकाल कर अपना मैच का चौथा गोल कर भारत की बढ़त 6-0 कर दी। पाकिस्तान को मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को अरबाज के फ्लिक को रशर अमित रोहिदास ने अपनी स्टिक पर लेकर और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तेज लंबा शॉट गेंद को पाकिस्तान के गोल के बाएं निकाल कर अपनी गलती सुधार भारत पर आया खतरा टाल दिया। पाकिस्तान को अगले ही मिनट मैच का चौथा पेनल्टी कॉर्नर पर सूफियान मोहम्मद खान ने तेज ड्रैग फ्लिक पर गोल कर मैच के 38 वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-6 कर दिया। सुखजीत सिंह तीसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट मे बाएं से गेंद को बाएं से लेकर जोरदार जवाबी हमला बोला और तेज वॉली लगाई और इस पर वरुण कुमार ने गेंद को डी में हल्के से गोल में डाल कर भारत को 7-1 से आगे कर दिया। अमित रोहिदास के डी भीतर फाउल पर मिले पेनल्टी कॉर्नर को पाकिस्तान के सूफियान के शॉट पर डी में खड़े अब्दुल राणा ने अपनी स्टिक लगाई और गेंद को में चली गई और स्कोर 2-7 कर दिया। लंबे स्कूप पर शमशेर सिंह ने डी के भीतर चौथे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में गेंद को स्टिक पर ले तेज जमीनी शॉट जमा पाकिस्तान की रक्षापंक्ति को छका गोल कर भारत की बढ़त 8-2 कर दी। जर्मनप्रीत के थ्रू पास पर ललित उपाध्याय ने डी के भीतर रिवर्स फ्लिक से गोल कर भारत की बढ़त 9-2 कर दी और खेल खत्म होने से छह मिनट पहले नौजवान ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार ने मैच का अपना दूसरा गोल भारत को 10-2 सेे आगे उसे पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई।
हमने पाक के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ दे शानदार ढंग ये मैच खत्म किया: हरमनप्रीत
हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ हमारी कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देकर शानदार ढंग से मैच को खत्म किया। पाच मिनट में डी में मौके मिले और उसमें आक्रामक पर जा रहे अच्छे से फिनिश हमने मैदानी गोल किए । हमने पेनल्टी कॉर्नर बनाए और उन पर भी गोल किए। हमने अपने रक्षण पर काफी मेहनत की है। हमने आने वाले मैच में बेवजह प्रतिद्वंद्वी को पेनल्टी नहीं देेने हैं। हमारी इन एशियाई खेलों में उतरने से पहले योजना यही थी हमें हर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना और हम अब तक इसमें कामयाब रहे। हम अगला मैच इसी उर्जा से खेलेंगे। सेमीफाइनल किसी के सभी साथ हो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’