नौजवान ऋतुराज,यशस्वी व इशान के अद्र्बशतकों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा ली 2-0 की बढ़त

  • भारत ने अनुभवी ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में दी 44 रन से शिकस्त
  • भारत की जीत में बिश्नोई ने चटकाए तीन विकेट, रिंकू की 31 रन की तूफानी पारी
  • स्टोइनस व डेविड की 81 रन की तेज भागीदारी भी ऑस्ट्रेलिया के काम न आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन के तेज अद्र्धशतकों, गजब के फिनिशर रिंकू सिंह के 9 गेंदों पर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से बनाए अविजित 31 रन की तूफानी पारी तथा बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (3/32) के बुने के जाल की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को तिरुवनंतपुरम में पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को 44 रन से हरा लगातर दूसरी जीत के साथ 2-0 की बढ़त ले ली। यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अद्र्धशतक जडऩे के साथ दो बेहतरीन कैच लपक कर मैन ऑफ दÓ मैच रहे। भारत की नौजवान टीम की तारीफ करने होगी कि उसने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया की भारत पर को फाइनल में छह विकेट से हरा वन डे विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, मरकस स्टोइनस, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा जैसे पांच धुरंधरों से सज्जित टीम पर पूरी तरह हावी रहकर यह बड़ी और अहम जीत हासिल की। भारत के पास अब गुवाहाटी में लगातार तीसरा मैच पांच मैचों की टी-20 3-0 की निर्णायक बढ़त लेने का मौका है।

ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की यशस्वी जायसवाल (53 रन, 25 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए मात्र 5.5 ओवर में 77, इशान किशन (52 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन खुद तेज गेंदबाज नाथन एलिस (3/45) के और पारी के आखिरी ओवर की दूसरे गेंद पर आउट होने से पहले विस्फोटक रिंकू सिंह(अविजित 31 रन, 9 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ मात्र दस गेंदों में 32 रन की भागीदारी की भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है। तेज गेंदबाज नाथन एलिस (3/४५) ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। भारत ने अपने 100 रन 10.1 ओवर में तब गायकवाड़ 29 और इशान दस रन बनाकर खेल रहे । भारत ने 200 रन 18.3 ओवर में पूरे किए।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (3/32) और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ( 3/41) ने मरकस स्टोइनस (45 रन, 25 गेंद, चार छक्के, दो चौके) और टिम डेविड (37 रन, दो छक्के, चार चौके) की पांचवें विकेट की 81 रन की भागीदारी और कप्तान मैथ्यू वेड की मात्र 23 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से बनाए अविजित 42 के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 191 रन पर रोक भारत को शानदार जीत दिलाई। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने टिम डेविड की तेजी से स्पिन होती गेंद पर लॉन्ग ऑन पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच करा अहम भागीदारी को तोड़ा और यही मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (19 रन, 10 गेंद, 3 चौके) को तीसरे ओवर में गेंद संभालने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी पांचवी गुगली गेंद को ड्राइव करने के मजबूर किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा लेकर उनका स्टंप उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट मात्र 35 पर खो दिया। रवि बिश्नोई ने अपने दूसरे ओवर में दूसरी गेंद को ज्यादा हवा देकर सीरीज के पहले मैच में तूफानी शतक जडऩे वाले जोश इंग्लिश(2) को स्वीप करने पर मजबूर तिलक वर्मा के हाथों मिडऑन पर लपकवा कर उसका स्कोर 4.2 ओवर में दो विकेट 39 रन कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल (12 रन, 8 गेंद, एक छक्का, एक चौका) अपने तूफानी अंदाज में आगाज करने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गए और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट छठे ओवर में मात्र 53 रन पर गंवा दिया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे स्पैल के लौटते हुए स्टीव स्मिथ (19 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को अपने दूसरे ओवर की दूसरी शॉर्ट कोण बनाती छाती पर आई गेंद को उड़ाने पर मजबूर कर यशस्वी जायसवाल के हाथों डीप स्कवॉय़र पर लपका कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठवें ओवर में चार विकेट पर 58 कर दिया। ऑस्ट्रेलिय तेज आगाज के बाद आठ ओवर मात्र 23 रन के भीतर चार विकेट खोकर गहरे संकट में फंस गया। प्रसिद्ध ने अपने पहले ओवर में 20 रन दिए थे। डेविड को रवि बिश्नोई ने अपना तीसरा और आखिरी शिकार बना ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पारी के तीसरे ओवर में पांच विकेट पर 139 कर दिया। मरकस स्टोइनस को अगले ओवर में मुकेश कुमार ने लॉन्ग ऑन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच करा उसका स्कोर छह विकेट पर 148 कर दिया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (3/41) ने अपने आखिर के दो ओवर में स्यां एबट (1) और नाथन एलिस (1) को बोल्ड किया जबकि एडम जम्पा (1) को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने नौंवा विकेट 17वें ओवर में155 रन आउट खोया।

इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की यशस्वी जायसवाल (53 रन, 25 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए मात्र 5.5 ओवर में 77, इशान किशन (52 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन खुद नाथन एलिस (3/45) के और पारी के आखिरी ओवर की दूसरे गेंद पर आउट होने से पहले विस्फोटक रिंकू सिंह(अविजित 31 रन, 9 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ मात्र दस गेंदों में 32 रन की भागीदारी की भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है। तेज गेंदबाज नाथन एलिस (3/४५) ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। भारत ने अपने 100 रन 10.1 ओवर में तब गायकवाड़ 29 और इशान दस रन बनाकर खेल रहे । भारत ने 200 रन 18.3 ओवर में पूरे किए।