- हार्दिक ने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए जोड़े 53 रन
- बांग्लादेश के लिए रिशद और तंजिम शाकिब ने चटकाए दो-दो विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : उपकप्तान हार्दिक पांडया के शानदार अविजित अर्द्धशतक और शिवम दुबे (34 रन, 24 गेंद, तीन छक्के) के साथ पांचवें विकेट की 53 तथा अक्षर पटेल (अविजित 3) के साथ छठे विकेट की 35 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉर्थ साउंड एंटीगा में सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में अपने दूसरे सुपर आठ मैच में शनिवार को पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया । हार्दिक 27 गेंद खेल कर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 50 रन बनाकर अविजित रहे। विराट कोहली (37 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ 39 और ऋषभ पंत (36 रन, 24 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन की भागीदारी की बदौलत थोड़े थोड़े अंतराल के बाद विकेट खोने और तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब (2/32) के दूसरे ओवर में विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव (9 रन, 2 गेंद, एक छक्का) के छह रन के भीतर दो विकेट गंवाने के बावजूद भारत 190 रन के पार पहुंचने में कामयाब रहा। बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशद हुसैन(2/43) ने ऋषभ और शिवम दुबे को बड़े शॉट खेलने के लिए ललचा कर बाउंड्री पर कैच कराया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी का आगाज किया। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने नई गेंद से बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी का आगाज किया। रोहित ने मेहदी हसन की पहली फ्लाइटेड गेंद को उठा खेल कर दो रन लिए और आखिरी गेंद घूमती गेंद पर चौका लगा पहले ओवर में आठ रन लिए। रोहित ने शाकिब अल हसन की दूसरी गेंद पर अपना दूसरा चौका जड़ा और विराट कोहली ने बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन की गेंद चौथी मिडल और लेग स्टंप पर गिरी गेंद को मिड विकेट के उपर से उड़ा अपना और भारत की पारी का पहला छक्का जड़ा। अपना लगातार नौवां टी-20 विश्व कप खेल रहे शाकिब अल हसन के दूसरे ओवर की उनकी तरह लगातार नौवे संस्करण में खेल रहे रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, एक छक्का, ,तीन चौके)पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर तीसरे गेंद पर छक्का जड़ने के बाद फिर एक और आक्रामक स्ट्रोक खेलने की कोशिश में जाकर अली मिड ऑफ कैच थमा दिया। भारत ने अपना पहला विकेट 39 रन पर खोया,यह टी-20 विश्व कप में शाकिब अल का 50 वां विकेट था। भारत ने छह ओवर के पहले पॉवर प्ले में कप्तान रोहित का विकेट खोकर 53 रन बनाए। तब विराट कोहली 18 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 27 रन बन गए और ऋषभ पंत सात गेंद पर तीन रन बनाकर खेल रहे थे। आफ स्पिनर मेहदी हसन ने अपने शुरू के तीन ओवर में नियंत्रण गेंदबाजी कर 13 रन दिए। विराट कोहली (37 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) तेज आगाज करने के बाद क्रीज छोड़ तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब के दूसरे ओवर की पहली धीमी गेंद को उड़ाने आगे निकले और उनका मिडस्टंप गिर गया और भारत ने दूसरा विकेट 71 रन नौवें ओवर की पहली गेंद पर खो दिया और अगली गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने छक्का जड़ा लेकिन अगली बहुत तेज गेंद को लाइन लेंग्थ में बदलाव कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन कर बांग्लादेश की मैच में वापसी करा दी। भारत छह रन में एक ओवर में दो विकेट गंवा संकट में फंस गया। तजिम हसन शाकिब ने तीन गेंदों में छह रन के भीतर ये दो विकेट निकाले। तंजिम हसन शाकिब का पहला स्पैल रहा 2-0-15-2 भारत ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए।
ऋषभ पंत ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के दूसरे और पारी के 11 वें ओवर मे एक छक्के और दो चौके सहित 14 रन बना भारत के स्कोर को तीन विकेट पर 98 रन पर पहुंचाया। ऋषभ पंत (36 रन, दो छक्के, चार चौके) ने लेग स्पिनर रिशद हुसैन की शुरू की तीन गेंदों एक छक्का और एक चौके सहित 11 रन बनाए लेकिन फिर उनकी अगली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर तंजिम हसन शाकिब को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 12 वें ओवर की चौथी गेंद पर 108 रन पर गंवाया। भारत ने 15 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाए और तब हार्दिक पांडया 11 गेंद खेल कर एक छक्के व एक चौके की मदद से18 और शिवम दुबे 14 गेंद खेल कर दस रन बनाकर खेल रहे थे। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में 14 रन दिए। शिवम दुबे (34 रन, तीन छक्के, 24 गेंद) ने पारी के 18 वें ओवर में लेग स्पिनर रिशद हुसैन की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन स्पिन होकर भीतर गेंद को उड़ाने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने पांचवां विकेट 161 रन पर खो दिया। शिवम दुबे ने आउट होने से पहले हार्दिक पांडया के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी की। भारत ने 14 से 18 वें ओवर के बीच दुबे का विकेट खोया।