सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर दीपिका और संगीता कुमारी के शुरू के दो क्वॉर्टर में दागे एक-एक गोल से भारत की महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड वेलेंशिया(स्पेन) में पांच देशों के वेलेंशिया हॉकी टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार रात 2-1 से हराकर अपनी पहली और अकेली जीत दर्ज की। आयरलैंड की ओर से कप्तान कैथरिन मुलान ने एकमात्र गोल पहले क्वॉर्टर में दागा।
भारत ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और दीपिका ने मैच के चौथे ही मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। कैथरिन मुलान ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले गोल कर आयरलैंड को एक-एक गोल की बराबरी दिला दी । आयरलैंड ने दूसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने की कोशिश में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा कर उनकी बराबरी पाने की कोशिश नाकाम कर दी। भारत ने मैच के 22 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और संगीता कुमारी ने इसे गोल में बदल कर टीम को 2-1 से आगे क र दिया। आयरलैंड ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने इन सभी को रोक कर नाकाम कर दिया।