संजू के पहले अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक से भारत ने बनाए 8 विकेट पर 296 रन

  • ब्यूरन हैंड्रिक्स ने चटकाए तीन और बर्गर ने दो विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के वन डे अंतराष्ट्रीय करियर के पहले शतक और तिलक वर्मा के पहले अद्र्धशतक की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में तीसरे और निर्णायक वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय बल्लेबाज शुरू के 32 वे ओवर तक संभल कर खेले लेकिन बाकी 18 ओवर मे एकदम दे दनादन के अंदाज में खेले। बाएं
संजू सैमसन (108 रन, 114 गेंद, तीन छक्के) की तीसरे विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल (21 रन, 35 गेंद, दो चौके) के साथ 52 और तिलक वर्मा (52 रन, 77 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन की भागीदारी तथा निचले क्रम में रिंकू सिंह के पारी के अंतिम और नेंड्र बर्जर के नौवें ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट रेजा हैंड्रिक्स की गेंद पर लपके जाने से पहले आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पूर्व मात्र 27 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से तूफानी 37 रन की पारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हैंड्रिक्स (3/63) और नैंड्रे बर्गर (2/64) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि लिजार्ड विलियम्स ,वियान मुल्डर और बाएं हाथ के स्पिन केशव महाराज के हिस्से एक-एक विकेट आया।

बाएं हाथ तिलक वर्मा ने पारी के 41 वे व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेंड्रे बर्जर के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर को कलाई से पुल कर चौका जड़ अपने वन डे करियर का पहला अद्र्बशतक 76 गेंद खेल कर एक छक्के व पांच चौकों की मदद से पूरा किया। तिलक ने अगले ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की नौवें ओवर गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवॉयर लेग लपके गए और इसके ही उनकी और सैमसन की चौथे विकेट की की भागीदारी टूटी। संजू सैमसन ने पारी के 44 वें केशव महाराज के दसवें और आखिरी ओवर की अंतिम गेंद को लॉन्ग आन पर खेल एक रन दौड़ कर 110 गेंद खेल कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया। पारी के 46 वें और लिजर्ड विलियम्स के नौवें ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में संजू अंतत 108 रन बना रेजा हेंडिक्स को कैच थमा कर जब पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पैवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 246 रन था। अक्षर पटेल (1) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बियूरन हेंड्रिक्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर लपके गए और भारत ने 47 वें ओवर की तीसरी गेंद पर छठा विकेट 255 रन पन गंवा दिया। भारत के स्कोर मे 20 रन और जुड़े कि वाशिंगटन सुंदर (14 रन, 9 गेंद, दो चौके) ने ब्यूरन हेंड्रिक्स की गेंद पर जोर से उड़ाने की कोशिश में एडन मरक्रम के हाथों लपके गए।

भारत के शुरू के तीनों विकेट दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने निकाले। भारत ने 17 वें ओवर के बाद अगले 13 ओवरों में बस दो चौके जड़े। संजू सैमसन और बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपना विकेट बचाए रखने की कोशिश खुद पर दबाव बना लिया। कप्तान एडन मरक्रम जैसे कामचलाउ ऑफ स्पिनर के सामने भी खासतौर पर संजू सैमसन का रनों के लिए जूझना पड़ा। अपने पदार्पण अंतर्राष्टï्रीय वन डे में रजत पाटीदार और शुरू के दो मैचों में अद्र्धशतक जडऩे वाले सई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 4.4 ओवर में 34 रन जोड़े लेकिन तभी रजत (22 रन, 16 गेंद, एक छक्का) ने तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्जर की भीतर आती गेंद को फ्लिक करने से चूके और गेंद उनका स्टंप उड़ा ले गई। सई सुदर्शन (10 रन, 16 गेंद, एक चौका) ने तेज गेंदबाज बियूरन हैंड्रिक्स की शॉर्ट गेंद को खड़े खड़े खेलने की कोशिश चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और भारत ने पारी के आठवें ओवर में दूसरा विकेट 49 रन पर खो दिया। संजू सैमसन और कप्तान केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश औरभारत के स्कोर को 101 रन पर पहुंचाया कि तभी केएल राहुल ने तेज गेंदबाज वियान मुल्डर की गेंद को स्वीप करने की कोशिश लेकिन गेंद उनके पहले उनके पैड औैर बल्ले के पिछले भाग को लगकर उछली और विकेटीपर हेनरिक क्लासेन ने उनका आसान कैच लपक कर उन्हें पैवेलियन लौटाया। संजू सैमसन ने पारी के 28 वें ओवर में तेज गेंदबाज बियूरन हैंड्रिक्स की गेंद को थर्डमैन पर खेल कर 66 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से मौजूदा सीरीज का अपना पहला अद्र्धशतक पूरा किया